Search

अब विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए संसाधनों की कमी नहीं होगी : खूंटी DC

Khunti: जिले के अड़की प्रखंड स्थित राजकीय मध्य विधालय में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन हुआ. इसका उद्घाटन पूर्व आईएएस अधिकारियों ने किया. इस अवसर पर खूंटी उपायुक्त शशि रंजन ने सभी का स्वागत किया. DC शशि रंजन ने कहा कि खूंटी जिले को लोग नक्सल और पत्थलगड़ी के रूप में जानते थे. अब स्थिति बदल रही है. अब हर क्षेत्र में विकास होने से पहचान बदल रही है. खास कर पढ़ाई के क्षेत्र में खूंटी में 108 स्मार्ट क्लास संचालित किया जा रहा है. कहा कि आज NISG की मदद से एक और स्मार्ट क्लास मिला है. अब विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिये संसाधनों की कमी नहीं होगी. उच्च शिक्षा के लिए बेहतर तैयारी कर पायेंगे. इसे भी पढ़ें-   केरल">https://lagatar.in/kerala-governor-arif-mohammad-khan-said-jinnahs-demand-for-pakistan-was-not-justified/">केरल

के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बोले, जिन्ना की पाकिस्तान की मांग जायज नहीं थी        

पूर्व शिक्षा सचिव ने बच्चों का हौसला बढ़ाया

पूर्व शिक्षा सचिव मृदुला सिन्हा ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और उन्हें आगे भी मदद करने का आश्वासन दिया. NISG के सीईओ ने बताया कि अभी एक स्कूल में एक कमरे में 24 लैपटॉप, प्रोजेक्टर और डिजिटल स्क्रिन से सुसज्जित क्लास रूम तैयार किया गया है. एक शिक्षक की नियुक्ति कर दी गयी है. जो बच्चों को सिखायेंगे. अब सुदूर क्षेत्र के गरीब बच्चे भी लैपटॉप और कंप्यूटर की शिक्षा ले सकेंगे. इससे विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा की तैयारी में काफी मदद मिलेगी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा सचिव राजेश वर्मा, पूर्व शिक्षा सचिव मृदुला सिन्हा, शिवेन्दु कुमार पूर्व आईएस यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा यूएस के प्रोफेसर और पीकेके राव पूर्व आईएस सह NISG के CEO शामिल थे. इसे भी पढ़ें-  UP">https://lagatar.in/the-foundation-stone-of-ganga-expressway-in-shahjahanpur-modi-said-some-parties-also-have-problems-with-the-countrys-heritage-the-vote-bank-worries/">UP

के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास, मोदी ने कहा, कुछ दलों को देश की विरासत से भी दिक्कत, वोटबैंक की चिंता सताती है [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp