Ranchi: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने केंद्र सरकार के जातिगत जनगणना कराने के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह निर्णय सराहनीय है और अब वोट बैंक की राजनीति के बजाय वास्तविक सामाजिक न्याय की बात होगी. मरांडी ने कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों ने दशकों से जातिगत जनगणना का मुद्दा केवल चुनावी हथियार के रूप में इस्तेमाल किया है, लेकिन अब समय आ गया है कि पूरे देश के लिए एक समान, विश्वसनीय और तथ्य-आधारित जातिगत जनगणना की जाए. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय सामाजिक न्याय की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इसे भी पढ़ें- ICSE">https://lagatar.in/icse-2025-10th-12th-board-results-released-girls-outperform-boys/">ICSE
2025 : 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने मारी बाजी

अब वोट बैंक की राजनीति के बजाय सामाजिक न्याय की बात होगी: बाबूलाल
