धनबाद : हीरापुर पार्क मार्केट के चप्पे-चप्पे पर अब सीसीटीवी की नजर होगी. 11 नवंबर को एएसपी मनोज स्वर्गियारी ने पार्क मार्केट में चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से लगाए गए 16 सीसीटीवी कैमरों का उद्घाटन किया. पार्क मार्केट के विवेकानंद चौक में तीन, पार्क मार्केट गेट पर तीन, पार्क परिसर में दो, तेलीपाड़ा की तरफ जाने वाले रास्ते पर स्थित माधव अपार्टमेंट में तीन, हटिया में एसडीओ बंगला के पास दो और कोर्ट मोड़ की तरफ जाने वाले रास्ते में तीन कैमरे लगाए गए हैं. एएसपी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे लग जाने से हीरापुर बाजार की सुरक्षा चाक-चौबंद हो गई है. हीरापुर बाजार में और भी कैमरे लगाने के लिए जगह चयनित की गई है. जल्द ही और कैमरे लगाए जाएंगे. बाजार की सुरक्षा के लिए गार्ड की भी तैनाती होगी. उद्घाटन के मौके पर धनबाद थाना प्रभारी विनय कुमार, चैंबर के पदाधिकारी संजीव चौरसिया, विनोद अग्रवाल, मनीष रंजन, विनोद भाटिया, हीरा साव, राजू वर्णवाल, राजेश साव आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : सूर्यवंशी">https://lagatar.in/nirsas-arnav-acted-with-akshay-kumar-in-sooryavanshi/">सूर्यवंशी
में अक्षय कुमार के साथ निरसा के अर्णव ने किया अभिनय [wpse_comments_template]

अब हीरापुर पार्क मार्केट के चप्पे-चप्पे पर तीसरी आंख

Leave a Comment