PM इंटर्नशीप के लिए अब 31 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

Lagatar Desk प्रधानमंत्री (PM) इंटर्नशीप योजना के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी गई है. अभ्यर्थी अब 31 मार्च तक इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. केंद्र सरकार ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिये हैं. पीएम इंटर्नशीप योजना के लिए आवेदन करने की तारीख पहले 12 मार्च तक थी. कारपोरेट मंत्रालय के मुताबिक बड़ी संख्या में युवा आवेदन कर रहे हैं. युवाओं के उत्साह को देखते हुए आवेदन करने की तारीख बढ़ाई गई है. जानकारी के मुताबिक देश में रोजगार और छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम इंटर्नशीप योजना की शुरुआत की है. इसके तहत डिग्री हासिल करने वाले छात्रों को देश के शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्न करने का मौका मिलेगा. इंटर्न के दौरान सरकार युवाओं को सलाना 1.25 लाख रुपया तक इंटर्न के रुप में देगी.इसमें सरकार 5-5 हजार रुपया देगी. बाकि रकम कंपनी की तरफ से भी युवाओं को मासिक वेतन के रुप में मिलेंगे. केंद्र सरकार ने वर्ष 2024 में इस योजना की शुरुआत की थी. योजना शुरु होने के बाद 80 हजार युवकों ने इस योजना के लिए आवेदन किया था. जिसमें से 30 हजार युवकों के आवेदन को स्वीकार किया गया था. लेकिन सिर्फ 8700 युवकों ने कंपनियों में योगदान दिया. योजना के तहत आवेदन के लिए जरुरी है कि छात्र कम से कम 10वीं कक्षा पास हो. आवेदन करने के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जा रहा है.
Leave a Comment