Search

अब वाट्सऐप से भर सकेंगे टैक्स, निगम ने शुरू की RMC Payment Mitra सेवा

Ranchi: रांची नगर निगम ने डिजिटल सुविधा को बढ़ावा देने के लिए आज RMC Payment Mitra नाम की नई वाट्सऐप चैटबोट सेवा शुरू की है. अब शहर के लोग अपने हाउसिंग टैक्स, पानी का बिल, ट्रेड लाइसेंस, वेस्ट यूजर चार्ज जैसे टैक्स को आसान तरीके से भर सकेंगे. इस सेवा को शुरू करने के लिए बस मोबाइल नंबर 8986627070 पर `Johar` या `Hi` लिखकर मैसेज भेजना होगा. इसके बाद चैटबोट अपने आप चालू हो जाएगा और लोग मोबाइल पर ही टैक्स से जुड़ी जानकारी लेकर तुरंत भुगतान कर सकेंगे. नगर आयुक्त संदीप सिंह ने बताया कि यह सेवा लोगों की सुविधा और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए शुरू की गई है. अब लोगों को लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी, वे कभी भी–कहीं से भी टैक्स भर सकेंगे. पूरी प्रक्रिया सिर्फ दो मिनट में पूरी हो जाएगी. इस सेवा का उद्घाटन उप नगर आयुक्त, नगर निगम के अधिकारी और इंडसइंड बैंक के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ. इसे भी पढ़ें - DC">https://lagatar.in/dc-and-ssp-are-monitoring-strength-was-seen-in-rescue-operation-and-fire-extinguishing-exercise/">DC

और SSP कर रहे निगरानी : रेस्क्यू ऑपरेशन व आग बुझाने के अभ्यास में दिखा दम

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp