बैठक में पाकिस्तान का कोई प्रतिनिधि नहीं था
खबर है कि डोभाल ने दुशांबे में क्षेत्रीय समकक्षों के साथ बैठक के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा की. जानकारी के अनुसार बैठक में पाकिस्तान का कोई प्रतिनिधि नहीं था. बता दें कि पाकिस्तान में इमरान खान सरकार के भविष्य को लेकर उथल-पुथल के दौरान, पाकिस्तान के पूर्व एनएसए, मोईद यूसुफ ने अप्रैल में इस्तीफा दे दिया था. सम्मेलन में ताजिकिस्तान, भारत, रूस, कजाकिस्तान, उजबेकिस्तान, ईरान, किर्गिस्तान और चीन के एनएसए भाग ले रहे हैं. खबरों के अनुसार दुशांबे सम्मेलन में अफगानिस्तान के कामों की समीक्षा की जायेगी. हालांकि वर्तमान में अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद किये गये वादों से मुकरने का आरोप लगाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : असम">https://lagatar.in/assam-floods-a-woman-ias-in-the-headlines-reached-the-village-by-boat-to-know-the-condition-of-the-people-landed-in-the-mud/">असमबाढ़ : एक महिला IAS सुर्खियों में, लोगों का हाल जानने नाव से गांव में पहुंची, कीचड़ में उतरीं
हम सभी देशों से अच्छे संबंध सहयोग चाहते हैं
तालिबान ने लड़कियों और महिलाओं के अधिकारों को लेकर कहा था कि उन पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया जायेगा, लेकिन तालिबान लगातार उसका उल्लंघन कर रहा है. सम्मेलन(रीजनल सिक्योरिटी डायलॉग) से पहले तालिबान ने बताया कि वे दोहा समझौते का पालन कर रहे. किसी को भी पड़ोसी और क्षेत्रीय देश के खिलाफ आतंक के लिए अफगानिस्तान की धरती का उपयोग करने की अनुमति नहीं दे रहे हैं. अगर किसी पड़ोसी देश को कोई समस्या है तो हम शांतिपूर्ण तरीके से उसका समाधान निकालने को तैयार हैं. हम चाहते हैं अफगानिस्तान भी व्यापार का केंद्र बने. इसके लिए हम सभी देशों से अच्छे संबंध सहयोग चाहते हैं. इसे भी पढ़ें : मंदिर-मस्जिद">https://lagatar.in/entry-of-radical-organization-pfi-in-temple-mosque-dispute-appeal-to-muslims-across-the-country-to-unite/">मंदिर-मस्जिदविवाद में कट्टरपंथी संगठन पीएफआई की इंट्री, देशभर के मुस्लिमों से एकजुट होने की अपील

Leave a Comment