Search

NSA डोभाल पीएम मोदी से मिले, गृह सचिव ने बैठक की, बुधवार को मॉक ड्रिल

NewDelhi : पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ युद्ध की आहट सुनाई दे रही है. दोनों देशों के बीच संभावित युद्ध को देखते हुए कल, सात मई को देशभर के 244 जिलों में मॉक ड्रिल कराये जाने की सूचना है. जान लें कि इससे पूर्व 1971 में इस तरह की मॉक ड्रिल कराई गयी थी. खबर है कि मॉक ड्रिल के दौरान इन जिलों में ब्लैकआउट रहेगा. सभी घरों, ऑफिसों और सार्वजनिक स्थानों की बत्तियां बुझा दी जायेंगी. तेज आवाज में सायरन बजाया जायेगा. मॉक ड्रिल के तहत नागरिकों को हवाई हमले से बचने की ट्रेनिंग दी जायेगी. मॉक ड्रिल की तैयारियों के बीच आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल दिल्ली में पीएम मोदी से मिलने पीएम आवास पहुंचे. जानकारी के अनुसार NSA डोभाल ने आज अकेले ही पीएम से मुलाकात की. दोनों के बीच लगभग 40 मिनट तक बातचीत हुई.  गृह सचिव गोविंद मोहन ने अधिकारियों की  बैठक बुलाई. मॉक ड्रिल से पूर्व केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने आज अधिकारियों की अहम बैठक बुलाई. सूत्रों के अनुसार बैठक में नागरिक सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करने की तैयारियों की समीक्षा की गयी. हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजाने, मॉक ड्रिल आयोजित करने, लोगों को हवाई हमला होने की सूरत में खुद को बचाने के लिए प्रशिक्षित करने, बंकरों से संबंधित चर्चा की गयी. बैठक में कई राज्यों के मुख्य सचिवों ने शिरकत की गृह सचिव के साथ बैठक में कई राज्यों के मुख्य सचिवों ने शिरकत की. बैठक में एनडीआरएफ के डीजी, होम गार्ड के डीजी, डीजी फायर के अलावा रेलवे और वायु सुरक्षा से जुड़े शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे. दिल्ली, लखनऊ, श्रीनगर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर समेत देश के कई शहरों मॉक ड्रिल को लेकर तैयारी शुरू कर दिये जाने की सूचना है. इसे भी पढ़ें :दिसंबर">https://lagatar.in/india-will-be-the-worlds-fourth-largest-economy-by-december-2025-imf/">दिसंबर

2025 तक भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा : IMF 
Follow us on WhatsApp