NewDelhi : . सीबीआई ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में गड़बड़ियों के मामले में आनंद सुब्रमण्यम को गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई के अधिकारियों ने शुक्रवार की सुबह यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भारी अनियमितता का पता चला है. खबरों के अनुसार सीबीआई ने आनंद को चेन्नई से गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी एनएसई को-लोकेशन स्कैम को लेकर हुई है. जान लें कि एनएसई में कुछ साल पहले हुए इस घोटाले में यह अभी तक की पहली गिरफ्तारी है.
आनंद जांच एजेंसी के साथ सहयोग नहीं कर रहा था
बताया जा रहा है कि आनंद सुब्रमण्यम को उसके चेन्नई वाले घर से गुरुवार की रात को गिरफ्तार किया गया. उसे दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय लाया जायेगा. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जायेगा. एनएसई को-लोकेशन स्कैम में सीबीआई आनंद सुब्रमण्यम से भी पूछताछ कर रही थी. सूत्रों के अनुसार वह जांच एजेंसी के साथ सहयोग नहीं कर रहा था. सीबीआई अज्ञात योगी और चित्रा के बीच ईमल पर हुई बातचीत के बारे में अधिक जानकारी चाह रही थी, लेकिन आनंद सही से इस बारे में नहीं बता रहा था.
एक्सपर्ट आनंद को ही योगी मानते हैं
एनएसई समेत कई एक्सपर्ट का मानना है कि अज्ञात योगी कोई और नहीं बल्कि आनंद ही है. एनएसई ने सेबी को दिये सबमिशन में कहा था कि आनंद ही असल में योगी है और वह फेक आइडेंटिटी क्रिएट कर चित्रा का फायदा उठा रहा था. हालांकि सेबी ने एनएसई की इस बात को नहीं माना था. एनएसई को-लोकेशन स्कैम में कुछ चुनिंदा ब्रोकर्स को गलत तरीके से फायदा पहुंचाया गया था. इसकी जांच में सामने आया था कि ओपीजी सिक्योरिटीज नामक ब्रोकरेज फर्म को फायदा पहुंचाने के लिए उसे को-लोकेशन फैसिलिटीज का एक्सेस दिया गया था.
किसके इशारे पर चित्रा एनएसई के सारे फैसले ले रही थी
इस फैसिलिटी में मौजूद ब्रोकर्स को बाकियों की तुलना में कुछ समय पहले ही सारा डेटा मिल जाता है. सीबीआई का मानना है कि इस तरह एनएसई पर करोड़ों के वारे-न्यारे हुए. यह स्कैम उसी समय शुरू हुआ था, जब चित्रा नंबर दो की हैसियत से प्रमोट होकर नंबर वन बनने के बेहद करीब थी. चित्रा के सीईओ बनने के बाद भी यह स्कैम चलता रहा था और तब आनंद उसका सबसे करीबी सहयोगी बन चुका था. सीबीआई इस मामले में उस अज्ञात योगी का कनेक्शन तलाश रही है, जिसके इशारे पर चित्रा एनएसई के सारे फैसले ले रही थी.
चित्रा ने आनंद सुब्रमण्यम को चीफ स्ट्रेटजी ऑफिसर के पद पर हायर किया था
सेबी के आदेश के अनुसार, 2013 में एनएसई की तत्कालीन सीईओ एंड एमडी चित्रा रामकृष्णा ने आनंद सुब्रमण्यम को चीफ स्ट्रेटजी ऑफिसर (COO) के पद पर हायर किया. आनंद सुब्रमण्यम एनएसई में आने से पहले 15 लाख रुपये की नौकरी कर रहा था. एनएसई में उसे 9 गुना से भी ज्यादा बढ़ाकर 1.38 करोड़ रुपये का पैकेज दिया गया. इसके बाद उसे लगातार प्रमोशन मिला. अंतत: वह ग्रुप ऑपरेटिंग ऑफिसर बन गया था.
[wpse_comments_template]