रहस्यमयी हिमालयी योगी के रहस्य से उठेगा पर्दा
स्पेशल जज संजीव अग्रवाल ने सुब्रमण्यन की ओर से दायर जमानत अर्जी पर सीबीआई और याचिकाकर्ता का पक्ष सुनने के बाद याचिका खारिज कर दी. इससे पहले सीबीआई ने दावा किया कि एनएसई की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्ण जब भी कोई बड़ा फैसला करती थीं, हिमालय का योगी(आनंद सुब्रमण्यन) उन्हें निर्देशित करता था. चित्रा उस रहस्यमयी शख्स के साथ आंतरिक मामलों को साझा करतीं थीं. इसे भी पढ़ें : कोलकाता">https://lagatar.in/kolkata-high-court-hands-over-the-investigation-of-birbhum-violence-to-cbi-mamata-government-on-backfoot/">कोलकाताहाईकोर्ट ने बीरभूम हिंसा की जांच का जिम्मा CBI के हवाले किया, ममता सरकार बैकफुट पर
24 फरवरी को हुआ था सुब्रमण्यन गिरफ्तार
सीबीआई ने एनएसई के पूर्व अधिकारी सुब्रमण्यन को को-लोकेशन मामले में 24 फरवरी को गिरफ्तार किया था. हिरासत में पूछताछ किये जाने के बाद सुब्रमण्यन को 9 मार्च को अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. सुनवाई के क्रम में सीबीआई के वकील ने कहा कि खुद को हिमालय के योगी के रूप में पेश करने वाले सुब्रमण्यन ने एनएसई की तत्कालीन प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी चित्रा रामकृष्ण को अपने प्रभाव में ले लिया था. इसे भी पढ़ें : [wpdiscuz-feedback id="a5lne88nsw" question="Please leave a feedback on this" opened="1"]चुनावी">https://lagatar.in/speculation-of-election-strategist-prashant-kishor-working-for-congress-in-gujarat-assembly-elections/">चुनावीरणनीतिकार प्रशांत किशोर के गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए काम करने की अटकलें[/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment