Search

आज दोमुहानी होते हुए जमशेदपुर पहुंचेगी एनएसजी की कार रैली, ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया

Jamshedpur : भारत सरकार द्वारा मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान एनएसजी द्वारा अखिल भारतीय ब्लैक कैट कार रैली (सुदर्शन भारत परिक्रमा) आयोजित की जा रही है. रैली में शामिल एनएसजी के वाहनों की सुरक्षा के लिए स्कॉर्ट, पायलट एवं ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है. रैली की सुरक्षा को लेकर विधि व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. एसएसपी ने मेजर को आवश्यक निर्देश देते हुए नोडल अधिकारी डीएसपी कमल किशोर को प्रतिनियुक्त किया है. आपको बता दें कि 7500 किमी की यात्रा तय कर एनएसजी की अखिल भारतीय सुदर्शन भारत परिक्रमा कार रैली शुक्रवार को जमशेदपुर में सुबह मेरीन ड्राइव दोमुहानी पुल 11.30 बजे पहुंचेगी. जहां से इस रैली को चमरिया गेस्ट हाउस तक तय रुट से ले जाया जाएगा. अगले दिन शनिवार को सुबह 6 बजे कार रैली बिष्टुपुर से मानगो डिमना चौक होते हुए बहरागोड़ा बॉर्डर की ओर निकल जायेगी. रैली को लेकर विधि व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए पूरा प्रशासनिक अमला तैयारियों में लगा हुआ है. यह रैली 12 राज्यों के 18 महत्वपूर्ण शहरों से गुजर रही है, जिसमें जमशेदपुर भी शामिल है. गौरतलब है कि दो अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली के लाल किले से इस रैली को रवाना किया था. इस कार रैली में एनएसजी के 47 कमांडो टाटा हैरियर वाहन में सवार दिखेंगे.

दो दिन तक जमशेदपुर में एनएसजी रैली का रूट

8 अक्टूबर : दोमुहानी पुल सोनारी, मेरीन ड्राइव कटिंग साई मंदिर जाने वाला रास्ता, साई मंदिर गोलचक्कर, सीएच एरिया पेट्रोल पंप के सामने, सर्किट हाउस गोलचक्कर, लोयोला लाइट गोलचलकर, जुस्को गोलचक्कर, टीएमएच गोलचक्कर एवं जुस्को गोलचक्कर के बीच कट पर, चमरिया गेस्ट हाउस गोलचक्कर. इन स्थलों पर बिष्टुपुर व सोनारी थाना प्रभारी दल बल के साथ तैनात रहेंगे.

9 अक्टूबर : चमरिया गेस्ट हाउस, टाउन इलेक्ट्रिक गोलचक्कर, मोदी पार्क गोलचक्कर, जुबिली पार्क गेट नंबर एक गोलचक्कर, उपायुक्त कार्यालय के समीप, पुराना कोर्ट गोलचक्कर, पुराना कोर्ट से आगे मेरीन ड्राइव गोलचक्कर, मानगो बस स्टैंड गोलचक्कर, मानगो चौक, डिमना चौक. इन स्थानों में भी साकची यातायात पुलिस, सीतारामडेरा, बिष्टुपुर थाना प्रभारी दल बल के साथ प्रतिनियुक्त रहेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp