Jamshedpur : एनएसजी कमांडो की सुर्दशन भारत परिक्रमा रैली ने शुक्रवार शाम 5ः05 बजे जमशेदपुर में प्रवेश किया.शहर में प्रवेश के करने के पहले कपाली थाना की पुलिस ने कमांडो की रैली को स्कॉर्ट किया. शहर में प्रवेश करते ही दोमुहानी पुल पर सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट के नेतृत्व में जमशेदपुर पुलिस पुल से ग्रीन कॉरिडोर बनाते रैली को बिष्टुपुर स्थित आर्मरी ग्राउंड तक ले गई. दोमुहाली पर प्रवेश के समय काफिले के आगे-आगे आर्मी की मेडिकल वैन चल रही थी, जिसके पीछे कपाली थाना की पीसीआर गाड़ी और उसके बाद लगातार 15 टाटा ब्लैक हैरियर गाड़ियों में 47 कमांडों की टीम भारत का तिरंगा और एनएसजी का चिन्ह् अपने हाथों में लिए हुए शहर में प्रवेश किया. काफिले के पीछे भी सरायकेला पुलिस की पीसीआर वैन और सबसे आखिरी में आर्मी वैन मौजूद थी. शहर में प्रवेश के साथ सोनारी साईं मंदिर से होते हुए टीएमएच गोलचक्कर से रैली आर्मरी ग्राउंड पहुंची. वहां सभी कमांडों का कोविड टेस्ट किया गया. चंूकि बोधगया से होते हुए रैली सीधे जमशेदपुर पहुंची, इसलिए झारखंड में प्रवेश के बाद शहर में पहले पड़ाव के कारण प्रोटोकॉल के तहत सभी जवानों का कोविड टेस्ट किया गया. जिसके बाद पूरा काफिला बिस्टुपुर स्थित चमरिया गेस्ट हाउस पहुंचा.
एनएसजी कमांडो की सुदर्शन भारत परिक्रमा रैली जमशेदपुर पहुंची, कल मुख्य कार्यक्रम

https://www.youtube.com/watch?v=k-h2gnfGFek
Jamshedpur : एनएसजी कमांडो की सुर्दशन भारत परिक्रमा रैली ने शुक्रवार शाम 5ः05 बजे जमशेदपुर में प्रवेश किया.शहर में प्रवेश के करने के पहले कपाली थाना की पुलिस ने कमांडो की रैली को स्कॉर्ट किया. शहर में प्रवेश करते ही दोमुहानी पुल पर सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट के नेतृत्व में जमशेदपुर पुलिस पुल से ग्रीन कॉरिडोर बनाते रैली को बिष्टुपुर स्थित आर्मरी ग्राउंड तक ले गई. दोमुहाली पर प्रवेश के समय काफिले के आगे-आगे आर्मी की मेडिकल वैन चल रही थी, जिसके पीछे कपाली थाना की पीसीआर गाड़ी और उसके बाद लगातार 15 टाटा ब्लैक हैरियर गाड़ियों में 47 कमांडों की टीम भारत का तिरंगा और एनएसजी का चिन्ह् अपने हाथों में लिए हुए शहर में प्रवेश किया. काफिले के पीछे भी सरायकेला पुलिस की पीसीआर वैन और सबसे आखिरी में आर्मी वैन मौजूद थी. शहर में प्रवेश के साथ सोनारी साईं मंदिर से होते हुए टीएमएच गोलचक्कर से रैली आर्मरी ग्राउंड पहुंची. वहां सभी कमांडों का कोविड टेस्ट किया गया. चंूकि बोधगया से होते हुए रैली सीधे जमशेदपुर पहुंची, इसलिए झारखंड में प्रवेश के बाद शहर में पहले पड़ाव के कारण प्रोटोकॉल के तहत सभी जवानों का कोविड टेस्ट किया गया. जिसके बाद पूरा काफिला बिस्टुपुर स्थित चमरिया गेस्ट हाउस पहुंचा.
Jamshedpur : एनएसजी कमांडो की सुर्दशन भारत परिक्रमा रैली ने शुक्रवार शाम 5ः05 बजे जमशेदपुर में प्रवेश किया.शहर में प्रवेश के करने के पहले कपाली थाना की पुलिस ने कमांडो की रैली को स्कॉर्ट किया. शहर में प्रवेश करते ही दोमुहानी पुल पर सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट के नेतृत्व में जमशेदपुर पुलिस पुल से ग्रीन कॉरिडोर बनाते रैली को बिष्टुपुर स्थित आर्मरी ग्राउंड तक ले गई. दोमुहाली पर प्रवेश के समय काफिले के आगे-आगे आर्मी की मेडिकल वैन चल रही थी, जिसके पीछे कपाली थाना की पीसीआर गाड़ी और उसके बाद लगातार 15 टाटा ब्लैक हैरियर गाड़ियों में 47 कमांडों की टीम भारत का तिरंगा और एनएसजी का चिन्ह् अपने हाथों में लिए हुए शहर में प्रवेश किया. काफिले के पीछे भी सरायकेला पुलिस की पीसीआर वैन और सबसे आखिरी में आर्मी वैन मौजूद थी. शहर में प्रवेश के साथ सोनारी साईं मंदिर से होते हुए टीएमएच गोलचक्कर से रैली आर्मरी ग्राउंड पहुंची. वहां सभी कमांडों का कोविड टेस्ट किया गया. चंूकि बोधगया से होते हुए रैली सीधे जमशेदपुर पहुंची, इसलिए झारखंड में प्रवेश के बाद शहर में पहले पड़ाव के कारण प्रोटोकॉल के तहत सभी जवानों का कोविड टेस्ट किया गया. जिसके बाद पूरा काफिला बिस्टुपुर स्थित चमरिया गेस्ट हाउस पहुंचा.
Leave a Comment