Search

गुरुनानक कॉलेज के एनएसएस ने धोखरा में लगाया विशेष शिविर

DHANBAD : गुरुनानक कॉलेज धनबाद के एनएसएस इकाई एक तथा दो ने बुधवार 22 दिसंबर को को कॉलेज द्वारा गोद लिए गांव धोखरा के जनता हाई स्कूल प्रांगण में तीन दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया. शुरुआत एनएसएस के गीत के साथ की गई, जिसमें 32 स्वयं सेवकों ने भाग लिया. कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, विषय युवाओ में मानसिक अवसाद पर आधारित था.

स्ट्रेस पर  सूझ बूझ से काबू पा सकते हैं : प्रो अनुराधा

शिविर के पहले प्रहर में गुरु नानक कॉलेज, धनबाद की मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्ष प्रो अनुराधा कुमारी ने स्वयं सेवकों के साथ युवाओं में लॉकडाउन के दौरान मानसिक अवसाद की अधिकता विषय पर अपने अनुभव साझा किये. उन्होंने विद्यार्थियों को स्ट्रेस प्रबंधन की बारीकियों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोई भी स्ट्रेस पर दृढ़ निश्चय एवं सूझ बूझ से काबू पा सकते हैं एवं ऐसे प्रयास से हमारे व्यक्तित्व में सकरात्मक विकास भी होता है.

 जागरुकता झांकी निकाली गई

शिविर के दूसरे प्रहर में स्वयं सेवकों ने धोखरा के महतोडीह एवं बनिया टोला में जागरुकता झांकी  निकाली. विद्यार्थियों ने बैनर एवं प्लेकार्ड, पोस्टर आदि लेकर नारे लगाए. सभी स्वयंसेवकों ने 05 -06 के समूह में घर -घर जाकर कोरोना पीड़ितों की संख्या, लॉकडाउन के दौरान अपनाई गई गतिविधियों, टीकाकरण की संख्या एवं महत्व आदि की जानकारी जुटाई. मोबाइल एवं सोशल मीडिया में उपलब्ध झूठे समाचार, अफवाह से बचने की सलाह भी दी. कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो दीपक कुमार एवं डॉ मीना मालखंडी ने शिविर का संचालन किया. शिविर में कॉलेज के कॉमर्स विभाग के प्रो दलजीत सिंह, बनिया टोला के शक्ति धर महतो, रेनू महतो, गणपत महतो समेत अन्य लोग उपस्थित थे. राष्ट्रीय गान के साथ  आज के शिविर का समापन हुआ . [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp