Search

चाईबासा महिला कॉलेज की एनएसएस वॉलेंटियर्स ने वेस्ट मेटेरियल से बच्चों को सिखाया सामान बनाना

Chaibasa : महिला कॉलेज चाईबासा बीएड एनएसएस यूनिट और इंस्टीट्यूट ऑफ एंसिएंट कल्चर एंड साइंस सोसायटी जोड़ापोखर, झींकपानी ने मिलकर बाल दिवस पर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र खूंटपानी प्रखंड के छोटा लगिया में बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट की जानकारी दी. इसके अंतर्गत एनएसस वॉलेंटियर्स ने बच्चों को वेस्ट मेटेरियल से विभिन्न प्रकार की सामग्रियां बनाना सिखाया. मास्क, पेन स्टैंड, फ्लावर पॉट के साथ-साथ वॉलेंटियर्स ने पेंटिंग्स भी सिखाई.  कार्यक्रम के दौरान एनएसएस वॉलेंटियर्स ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था से भी अवगत हुए. इसे भी पढ़ें : नक्सली">https://lagatar.in/maoist-called-bharat-bandh-on-november-20-in-protest-against-the-arrest-of-naxalite-prashant-bose-will-celebrate-resistance-day-from-november-15-to-19/">नक्सली

प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में माओवादी ने 20 नवंबर को बुलाया भारत बंद,15 से 19 नवंबर तक मनायेंगे प्रतिरोध दिवस
इसमें कक्षा एक से कक्षा छह तक के 80 बच्चे शामिल हुए. ग्रामीण छात्रों ने आर्ट एंड क्राफ्ट के प्रति अपनी रुचि दिखाई. अभिभावकों ने भी इसकी सराहना की. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्य बीच-बीच में होते रहने चाहिए. इस अवसर पर एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ अर्पित सुमन, इंस्टीट्यूट ऑफ एंसिएंट कल्चर एंड साइंस सोसायटी के वाइस चेयरमैन सिद्धार्थ पाड़ेया, राहुल पाड़ेया, प्रियंका पाड़ेया, बीरसिंह मुंडरी, नूतन, विनीता, चंपा, पूजा, माया, संगीता, मेरी शीला, अंकिता, बॉबी, दिव्या ज्योति एनएसएस वॉलेंटियर्स उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp