NSUI प्रतिनिधिमंडल ने RU के डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर को 5 सूत्री मांग पत्र सौंपा

Ranchi. एनएसयूआइ का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को रांची विश्वविद्यालय के डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. सुदेश कुमार साहू से मिला और उन्हें 5 सूत्री मांग पत्र सौंपा. यह पत्र एमबीए बैच (2023-2025) के छात्रों की ओर से विवि प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए प्रस्तुत किया गया था. एनएसयूआइ ने इससे पहले भी निदेशक वी.एस. तिवारी को संबंधित समस्याओं का आवेदन सौंपा था. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने कहा कि छात्रहित के मुद्दों का समाधान सुनिश्चित करने के लिए डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर (डीएसडब्लू) को तत्काल कदम उठाने चाहिए. यदि उनकी मांगों का समाधान नहीं किया जाता है, तो एनएसयूआइ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा.डीएसडब्लू ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि नए निदेशक के चार्ज लेने के बाद छात्रहित में उचित निर्णय लिए जाएंगे.प्रतिनिधिमंडल में पूर्व जिला महासचिव प्रिंस राज, पूर्व जिला सचिव सरफराज अहमद, गुलशन सिंह, तान्या कुमारी, सौंपनील राज, आदर्श कुमार छात्र उपस्थित थे. आईएमएस विभाग में छात्रों की समस्याएं 1. औद्योगिक भ्रमण का समय पर आयोजन 2. विभाग की समन्वयक की अनियमित उपस्थिति, जिससे छात्रों को असुविधा 3. कॉलेज फेस्ट का आयोजन 4. संस्थान के नियमों का पालन सुनिश्चित करना
Leave a Comment