Ranchi: कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई के छात्र नेता अब्दुल रबनवाज के नेतृत्व में डोरंडा कॉलेज के कर्मचारी इब्राहिम को हटाने एवं विभिन्न मुद्दो को लेकर गुरुवार को रांची विश्वविद्यालय में तालाबंदी की गई. विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपा गया. कहा कि 27 नवम्बर को डोरंडा कॉलेज में कार्यरत इब्राहिम ने कांग्रेस छात्र संगठन के जिला महासचिव अब्दुल रवानवाज के साथ हाथापाई की थी. धर्म एवं जाति सूचक गाली देने का आरोप लगाया है. कॉलेज में हिंदू मुस्लिम के नाम पे विद्यार्थियों को भड़काने का काम किया जाता है.
कॉलेज में पढ़ने वाल छात्रों से पैसा ठगने काम किया है. इसे ऑपरेटर के पद दिया गया है, लेकिन वह कभी भी ऑफिस में नहीं बैठते हैं. पैसा लेकर छात्रों का एडमिशन कराया जाता है. ठेकेदारी में हमेशा शामिल रहता है. इसकी शिकायत कॉलेज प्राचार्य से किया गया है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. यूनिवर्सिटी का रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौपा गया है. 48 घंटा का अल्टीमेटम दिया गय है. मौके पर राष्ट्रीय संयोजक आरुषी वंदना, बिस्वजीत, अमन राज, अकमल राजा, शाहिद, राजू, विनीत, पिंटू, सोहैब एव सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – जॉर्ज सोरोस-सोनिया गांधी के रिश्ते पर गिरिराज सिंह ने पोस्टर लहराये, विपक्ष का अडानी मुद्दे को लेकर प्रदर्शन
Leave a Reply