Search

विद्यार्थी की मांगों को लेकर NSUI ने RU में चार घंटे तक की तालाबंदी, VC ने मानी मांग

Ranchi : कांग्रेस छात्र संगठन झारखंड NSUI ने रांची विश्वविद्यालय में 4 घंटे तक तालाबंदी की. NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में डोरंडा कॉलेज की फीस और फॉर्म ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में जमा करने और लेटफाइन फीस माफ करने को लेकर रांची विश्वविद्यालय में यह प्रदर्शन किया गया. मांगों को लेकर इंदरजीत सिंह ने कॉलेज और यूनिवर्सिटी को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. बुधवार की सुबह 11 बजे से झारखंड के विभिन्न जिलों से कॉलेज के छात्र पहुंचे और प्रदर्शन किया. चार घंटे तक प्रदर्शन जारी रहा. प्रतिनिधिमंडल को बात करने के लिए बुलाया गया.

इसे भी पढ़ें - CBSE-ICSE">https://lagatar.in/on-the-lines-of-cbse-icse-jharkhand-board-should-also-cancel-the-12th-examination-ajay-rai/80650/">CBSE-ICSE

की तर्ज पर झारखंड बोर्ड भी 12वीं की परीक्षा रद्द करे : अजय राय

अधिकारियों ने विचार-विमर्श किया

सभी मांगों को सुनने के बाद कुलपति,  परीक्षा नियंत्रक और सीनियर पदाधिकारी ने दोनों मांगों को मानने पर सहमति जताई. कुलपति ने कहा कि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में परीक्षा फॉर्म और शुल्क जमा कर सकते हैं और किसी भी छात्र को लेटफाइन फीस नहीं लगेगा. मौके पर मांगें मानने के बाद प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कुलपति और परीक्षा नियंत्रक का धन्यवाद किया. साथ ही कहा कि ये छात्रों और एनएसयूआई की जीत है. मौके पर आरुषि, वंदना, प्रणव सिंह, आकाश रजवार, राहुल महतो, अभिषेक, अकेश, सचिन, अमरजीत, चंदन और डोरंडा कॉलेज के छात्र मौजूद थे.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp