Ranchi : एनएसयूआई रांची विश्वविद्यालय अध्यक्ष अधिवक्ता कैफ अली ने कहा कि मांडर कॉलेज मांडर में उर्दू, नागपुरी, इंग्लिश, एंथ्रोपॉलॉजी, संस्कृत और कॉमर्स विभाग में शिक्षक नहीं है. सभी कक्षाए भगवान भरोसे चल रही है. मांडर कॉलेज बुनियादी सुविधाओं के अभाव है.
मंगलवार को प्रशासनिक उदासीनता के खिलाफ एनएसयूआई ने कॉलेज परिसर में प्रदर्शन किया. इसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इस दौरान एनएसयूआई मांडर कॉलेज अध्यक्ष अमन शहजाद, एनएसयूआई रांची विश्वविद्यालय महासचिव अबू राफे तथा कॉलेज उपाध्यक्ष अबू सानीब मौजूद थे.
इस दौरान छात्रों ने कहा कि शिक्षकों की कमी झेल रहा है. इसके कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. नियमित कक्षाएं संचालित नहीं हो पा रही हैं. इसके साथ ही पीने योग्य स्वच्छ पानी की कोई व्यवस्था नहीं है.
शौचालयों की हालत खराब है. छात्रों ने कहा कि नए विद्यार्थियों को अब तक आइडेंटिटी कार्ड उपलब्ध नहीं कराए गए, जिसके चलते वे लाइब्रेरी का उपयोग भी नहीं कर पा रहे हैं. सात दिनों के अंदर नए छात्रों को आईडेंटिटी कार्ड बनाए जाए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment