Jamshedpur : एनएसयूआई पूर्वी सिंहभूम के उपाध्यक्ष दिनेश कुमार ने गुरुवार को डीसी सूरज कुमार को विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति के लिए ज्ञापन सौंपा. इसमें कहा गया कि वित्तीय वर्ष 2020-2021 के बच्चों की छात्रवृत्ति नहीं मिली है. एनएसयूआई के प्रतिनिधिमंडल ने डीडब्ल्यूओ कार्यालय में इसी विषय पर वार्ता भी की.
इसे भी पढ़ें : विधानसभा समिति ने सड़कों की स्थिति व वाहनों की क्षमता पर विभाग से मांगी रिपोर्ट
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि इन सभी छात्रों के पिछले वर्ष की छात्रवृत्ति की राशि बकाया है. सभी को जल्द से जल्द देने का निवेदन किया. उन्होंने आश्वासन दिया कि पोर्टल वेरिफिकेशन खुलते ही वित्तीय वर्ष 2020-2021 के लंबित छात्रों के फॉर्म को वेरिफाई करेंगे. मौके पर एनएसयूआई जिला सचिव अभिषेक सिंह, प्रतीक कुमार दास, ऋत्विक सिंह, अविनाश सिंह, दानिश राजा मौजूद थे.
[wpse_comments_template]