Search

ओबीसी छात्रवृत्ति समेत विभिन्न मांगों को लेकर NSUI करेगा राज्यव्यापी आंदोलन

Palamu :  भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) आगामी 10 जनवरी को छात्र हितों से जुड़े विभिन्न लंबित मुद्दों को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन करेगा. इसकी जानकारी एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरनाथ तिवारी ने दी.

 

अमरनाथ तिवारी ने केंद्र सरकार द्वारा ओबीसी छात्रवृत्ति की लंबित राशि अब तक जारी नहीं करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने राज्य के ओबीसी वर्ग के छात्र-छात्राओं के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया.

 

एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि छात्रवृत्ति नहीं मिलने के कारण हजारों छात्र आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, जिससे उनकी पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है. ओबीसी छात्रवृत्ति छात्रों का संवैधानिक अधिकार है. लेकिन केंद्र सरकार की उदासीनता के कारण उनसे यह अधिकार छीना जा रहा है, जिसे एनएसयूआई हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगा.

 

 प्रदेश उपाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि यदि जल्द ही ओबीसी छात्रवृत्ति की राशि जारी नहीं की गई और छात्रों से जुड़ी अन्य समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो एनएसयूआई आंदोलन को और तेज करने के लिए बाध्य होगा. उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से 10 जनवरी को होने वाले राज्यव्यापी आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp