ऑफिशियल वेबसाइट जाकर छात्र करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
एनटीए द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, डायरेक्टर जनरल सैबल मेडिकल कॉलेज सर्विसेज ने नीट के स्कोर के आधार पर बीएससी नर्सिंग के पाठ्यक्रम के लिए महिला अभ्यर्थियों का चयन करने का निर्णय लिया है. जिसकी वजह से नीट यूजी 2022 की रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को बढ़ाया गया है. योग्य और इच्छुक छात्र ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in">http://neet.nta.nic.in">neet.nta.nic.inपर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसे भी पढ़े : होटल">https://lagatar.in/hotel-alcor-case-rajeev-singh-duggal-pleads-in-hc-for-passport-release/">होटल
एलकोर प्रकरण : राजीव सिंह दुग्गल ने HC में पासपोर्ट रिलीज के लिए लगायी गुहार
राष्ट्रीय स्तर पर 13 भाषाओं में आयोजित होगी परीक्षा
बता दें कि नीट यूजी परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है. इसके माध्यम से छात्र एमबीबीएस (MBBS), बीडीएस (BDS), आयुष (Aayush), बीएससी नर्सिंग (B.Sc Nursing) आदि स्नातक मेडिकल कोर्सेस में दाखिला ले सकते हैं. यह परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जायेगी. अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू. इसे भी पढ़े : झारखंड">https://lagatar.in/polly-politics-in-jharkhand-after-saryu-raghuvar-supriyo-also-became-spies/">झारखंडमें पोल-खोल पॉलिटिक्स, सरयू के बाद रघुवर और सुप्रियो भी बन गये जासूस
उम्र सीमा , एजुकेशन और आवेदन शुल्क
रजिस्ट्रेशन के समय आवेदक की उम्र 17 साल पूरी हो. उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मुख्य विषय के रूप में अंग्रेजी के साथ Physics, Chemistry, Biology और Biotechnology सब्जेक्ट्स के साथ 12वीं की परीक्षा दी हो या पास कर चुके हो. सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1600 रुपये है. जबकि सामान्य-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 1500 रुपये है. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/थर्ड जेंडर को 900 रुपये भुगतान करना होगा. भारत के बाहर के उम्मीदवारों को 8500 रुपये का भुगतान करना होगा. इसे भी पढ़े : World">https://lagatar.in/world-asthma-day-asthma-will-be-controlled-by-these-home-remedies-the-risk-of-attack-will-also-be-reduced/">WorldAsthma Day : इन घरेलू उपायों से अस्थमा होगा कंट्रोल, अटैक का खतरा भी होगा कम
नीट-यूजी 2022 के लिए आवेदन करने के स्टेप्स
- आधिकारिक वेबसाइट">http://neet.nta.nic.in">
neet.nta.nic.in पर जाएं. - होमपेज पर, “Registration for NEET(UG)-2022” पर क्लिक करें.
- रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें.
- आवश्यक विवरण भरें, डॉक्यूमेंट अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- फॉर्म जमा करें और उसका एक प्रिंटआउट निकाल लें.

Leave a Comment