पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए डेट ऑफ बर्थ और एप्लीकेशन नंबर डाले और पेज पर अपका रिजल्ट आ जायेगा. जेईई मेन्स का रिजल्ट सोमवार देर रात जारी किया गया था. जिन विद्यार्थियों ने जेईई मेन्स के पहले सत्र की परीक्षा दी है, वह अपना रिजल्ट आज यानी मंगलवार को अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. (पढ़ें, कैसे">https://lagatar.in/how-are-you-welfare/">कैसे
हो कल्याण ?)
जेईई मेन्स के दूसरे सत्र की परीक्षा के लिए आज से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
मालूम हो कि जेईई मेन्स पहले सत्र की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी तक ली गयी थी. इस परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थी आज से जेईई मेन्स के दूसरे सत्र की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. दूसरे सेशन की परीक्षा अप्रैल में ली जायेगी. रजिस्ट्रेशन करने के लिए 7 फरवरी से एप्लीकेशन विंडो ओपन किया जायेगा. इसे भी पढ़ें : सूचना">https://lagatar.in/dgp-will-have-complete-control-over-information-technology-communication-and-technical-services-wing/">सूचनाप्रौद्योगिकी, संचार एवं तकनीकी सेवाएं विंग पर डीजीपी का होगा पूर्ण नियंत्रण [wpse_comments_template]

Leave a Comment