Ramgarh: एनटीपीसी लिमिटेड की मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) और आईआरएस अधिकारी रश्मिता झा ने पीवीयूएनएल पतरातू का दौरा किया. अपने दौरे के दौरान नेताजी हॉल, बिरसा मुंडा भवन में उन्होंने पीवीयूएनएल के महाप्रबंधकों (जीएम), विभागाध्यक्षों (एचओडी) और साइट प्रबंधन समिति के साथ बैठक और बातचीत की. सीवीओ ने सामुदायिक विकास पहल के तहत आयोजित मशरूम प्रशिक्षण के प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया. स्वरेखा महिलासमिति की अध्यक्षा रीता सिंह ने उनका स्वागत किया.
पतरातू परियोजना स्थल के दौरे के दौरान, उन्हें आरके सिंह (हेड ऑफ प्रोजेक्ट्स, पीवीयूएनएल), देवदीप बोस (महाप्रबंधक, संचालन और रखरखाव) अनुपम मुखर्जी (महाप्रबंधक, परियोजनाएं), जियाउर रहमान (मानव संसाधन प्रमुख) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का साथ मिला. इन अधिकारियों ने सीवीओ को विभिन्न परियोजना स्थलों का दौरा कराया और परियोजनाओं की प्रगति और कार्यों की जानकारी दी. इस दौरे के माध्यम से सीवीओ ने न केवल परियोजनाओं की समीक्षा की, बल्कि सामुदायिक विकास के तहत चल रही पहलों को भी प्रोत्साहित किया. यह दौरा पीवीयूएनएल के कार्यों और स्थानीय समुदाय के साथ संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण रहा.
इसे भी पढ़ें – हेमंत मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा, राधाकृष्ण को वित्त, इरफान को स्वास्थ्य सहित अन्य मंत्रियों को मिला ये विभाग…
Leave a Reply