रिम्स को दिये 45 लाख रुपये
Hazaribagh: कोरोना काल में लोगों की मदद करने के लिए NTPC तत्पर है. एनटीपीसी ने कहा कि एनटीपीसी विद्युत उत्पादन में अग्रणी है. जिम्मेदार कंपनी होने के नाते सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में आगे बढ़कर सहयोग करती रही है. कहा कि एनटीपीसी की पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना द्वारा रिम्स रांची को 332 बिस्तरों पर ऑक्सीजन पाइपलाइन बिछाने के लिए 45 लाख रुपये की सहायता प्रदान कर रही है.
ऑक्सीजनयुक्त बेड तैयार
NTPC ने कहा कि हजारीबाग के शेख भिखारी अस्पताल में भी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के कार्यकरी निदेशक प्रशांत कश्यप द्वारा अस्पताल में उपलब्ध केंद्रीय ऑक्सीजन सिस्टम से जुड़े 84 वार्डों में यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. यह कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. 17 मई तक मरीजों की भर्ती के लिए खोल दिया जाएगा. इसके साथ ही अस्पताल में 60 से 80 ऑक्सीजन से लैस बिस्तरों को तैयार किया जा रहा है.
कहा कि इस पर 24 लाख का खर्च आएगा. यह कंपनी द्वारा सीएसआर के अंतर्गत खर्च किया जाएगा. प्रदेश में कोविड की विषम परिस्थितियों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. ताकि अधिक से अधिक मरीजों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध हो सके और बीमारी से लड़ने में अस्पताल और स्थानीय प्रशासन को मदद मिल सके.

Leave a Comment