Ranchi: एनटीपीसी से देश के 32 पावर प्लांटों को कोयले की आपूर्ति बंद हो गयी है. आपूर्ति बंद होने का मुख्य कारण डीजएम कुमार गौरव की हत्या के बाद से उत्पादन और ट्रांसपोर्टेशन बंद होना है. कुमार गौरव की हत्या के बाद उत्पन्न हुई स्थिति का जायजा लेने के लिए कंपनी के निदेशक शिवम श्रीवास्तव हजारीबाग स्थित कंपनी के कार्यालय पहुंच चुके हैं.
आठ मार्च 2025 को हजारीबाग जिले के फतहा चौक के पास अपराधियों ने एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद से एनटीपीसी का उत्पादन और ट्रांसपोर्टेशन पूरी तरह बंद हो चुकी है. उत्पादन बंद होने से राज्य सरकार को रॉयल्टी मद में प्रति दिन सात करोड़ रुपये की दर से नुकसान हो रहा है. शनिवार से कोयले का उत्पादन बंद होने की वजह से सोमवार तक राज्य सरकार को रॉयल्टी मद में 21 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है.
शनिवार से ही एनटीपीसी से ट्रांसपोर्टेशन का काम भी पूर तरह बंद हो गया है. एनटीपीसी से देश के 32 पावर प्लांटों को कोयले की आपूर्ति की जाती है. ट्रांसपोर्टेशन बंद होने की वजह से तीन दिनों से पावर प्लांटों को कोयले की आपूर्ति नहीं हो पा रही है.
इसे भी पढ़ें –गर्मी से पहले ही पानी पर संकट! रांची नगर निगम ने टैंकर सप्लाई के लिए बनाया खास प्लान