Search

NTPC स्वयंसिद्ध लेडीज क्लब ने नेत्रहीन स्कूल के शिक्षकों को किया सम्मानित

Ranchi:  स्वयंसिद्ध लेडीज क्लब, एनटीपीसी कोयला खनन मुख्यालय ने शिक्षक दिवस पर रांची के सबसे पुराने स्कूलों में से एक सेंट माइकल ब्लाइंड स्कूल के आवासीय विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित किया.इस मौके पर स्वयंसिद्ध लेडीज क्लब की अध्यक्ष महुआ मजूमदार ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि यह दिन हमारे जीवन में शिक्षकों की उल्लेखनीय भूमिका को महत्व देने और सम्मान करने का दिन है. इसे भी पढ़ें–साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-ganga-maha-aarti-organized-under-namami-gange/">साहिबगंज

: नमामि गंगे के तहत गंगा महाआरती का हुआ आयोजन

खाद्य पदार्थ भी दिये गये

स्वयंसिद्ध लेडीज क्यूब के सदस्यों ने स्कूल के दृष्टिबाधित बच्चों के साथ बातचीत की और कुछ गुणवत्तापूर्ण समय बिताया. इस मौके पर स्वास्थ्य पेय वितरित किए गए. इसके बाद सीएसआर पहल के तहत खाद्य पदार्थों (चावल, दाल, वनस्पति तेल, दालें आदि) भी बांटे गये. लेडीज क्लब के सदस्यों ने स्वेच्छा से और उदारता से बच्चों के बीच पौष्टिक खाद्य पदार्थों को देने का नेक काम किया. इसे भी पढ़ें–गढ़वा">https://lagatar.in/cbi-raid-in-garhwa-and-palamu-action-in-post-office-scam-case/">गढ़वा

और पलामू में CBI रेड, डाकघर घोटाला मामले में कार्रवाई

ये रहीं मौजूद

महिला क्लब की इस पहल की स्कूल की प्राचार्या सरिता तलाल ने सराहना की. इस मौके पर महिला क्लब की उपाध्यक्ष संचिता कोनार, लक्ष्मी मूर्ति, किरण दुबे, स्मिता विल्सन और स्निग्धा मौजूद रहीं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp