Search

एनटीटीएफ गोलमुरी की डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स एवं एंबेडेड सिस्टम की छात्रा भावना का टाटा पावर में चयन

Jamshedpur : एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनीकी संस्थान गोलमुरी की डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स एवं एंबेडेड सिस्टम कि छात्रा भावना को टाटा पावर में तीन लाख रुपए के पैकेज पर लॉक किया गया. भावना ने एनटीटीएफ में फाउंडेशन फर्स्ट रैंक एवं फर्स्ट क्लास डिस्टिंक्शन हासिल कर संस्थान का नाम गौरवान्वित किया है. भावना के उम्दा प्रदर्शन के कारण टाटा पावर में उसका चयन हुआ है. [caption id="attachment_231324" align="aligncenter" width="225"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/NTTF-11-225x300.jpg"

alt="" width="225" height="300" /> चयनित छात्रा भावना.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/manoj-mishra-of-jamshedpur-became-a-household-name-by-singing-om-namah-shivay-in-devon-ke-dev-mahadev-serial/">जमशेदपुर

के मनोज मिश्रा देवों के देव महादेव सीरियल में ऊँ नमः शिवाय गाकर घर-घर में छा गए
एनटीटीएफ अपने औद्योगिक प्रतिबद्धता और रोजगार के अवसर प्रदान करने के सिद्धांत को भी छात्रों के सामने रखा. इस उपलब्धि पर संस्थान की प्राचार्य प्रीता जॉन ने छात्रा को बधाई दी. छात्रा के चयन में संस्थान के प्लेसमेंट इंचार्ज पंकज सिंह और नेहा का योगदान रहा. मौके पर मनीष, मंजुला, ज्योति, इतिश्री मौजूद थे. संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने छात्रा को शुभकामनाएं दीं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp