Search

57 वर्षीय बुजुर्ग को व्हाट्सएप कॉल कर बनाया न्यूड वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर ठगे 58 हजार

Ranchi :  57 वर्षीय अनिल नाम के बुजुर्ग व्यक्ति को व्हाट्सएप कॉल कर न्यूड वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद साइबर अपराधियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बुजुर्ग से 58 हजार रुपये की ठगी कर ली. इसको लेकर बुजुर्ग ने कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया है.

क्या है मामला

बुर्जुग अनिल की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि 16 जुलाई को उनके मोबाइल पर एक वीडियो कॉल आया. उन्होंने फोन करने वाले से करीब दो मिनट तक बातचीत की. जब उन्हें लगा कि उन्हें किसी साजिश में फंसाया जा रहा है, तो उन्होंने फोन कट करने के बाद उस नंबर को डिलिट कर दिया. लेकिन 17 जुलाई की सुबह उन्हें एक व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि आपका दो-तीन न्यूड वीडियो यूट्यूब पर अपलोड हुआ है. अगर डिलिट करना चाहते हैं, 58 हजार रुपए देने होंगे. लोक-लाज के भय से अनिल ने साइबर अपराधी के द्वारा बताए गए केनरा बैंक के ग्राहक मेजर सिंह के खाते में कुल राशि ट्रांसफर कर दी. कुछ देर बाद एक साइबर अपराधी ने उन्हें फिर से फोन किया और आइपी एड्रेस उपलब्ध कराने को कहा. जब अनिल ने इससे इनकार कर दिया, तो ठग ने उनसे कहा कि 98 हजार रुपए फिर से उसी खाते में जमा करना होगा. अनिल ने जब पैसा देने से इनकार किया, तो साइबर ठग ने खुद को साइबर क्राइम का अधिकारी बता कर फोन किया और कहा कि राशि नहीं दी तो उस पर कार्रवाई होगी. जब अनिल को लगा कि यह सारा काम साइबर अपराधियों का है, तब वे सीधे थाना पहुंचे और मामला दर्ज करवाया. फिलहाल दर्ज प्राथमिकी के आधार पर कोतवाली पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें – गृह">https://lagatar.in/home-secretary-gave-instructions-to-the-sp-of-the-districts-put-a-check-on-crime-land-dispute-and-take-immediate-action-on-the-problem-of-the-elderly/">गृह

सचिव ने जिलों के एसपी को दिये निर्देश, अपराध पर लगाएं लगाम, जमीन विवाद और बुजुर्गों की समस्या पर करें त्वरित कार्रवाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp