Search

कोरोना से त्राहिमाम कर रहा गुजरात, परिजनों की लाशें लेने के लिए नंबर लगाना पड़ रहा है

Ahmedabad : देश में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है और हर दिन दो लाख से अधिक केस आ रहे हैं. रोजाना एक हजार से अधिक लोग मर रहे  हैं. गुजरात में 24 घंटे में 8152 कोरोना मरीज सामने आये हैं, जबकि 81 मरीजों की मौत हो गयी. सबसे ज्यादा 2631 मरीज अहमदाबाद में और 1551 मरीज सूरत में मिले हैं.

लेकिन हालात सिर्फ अहमदाबाद या सूरत नहीं, करीब-करीब पूरे गजरात में ही भयानक हैं. बनासकांठा में एक कोरोना मरीज को उसके परिजन अपनी कार में लेकर अस्पताल भर्ती कराने गये थे. दो घंटे तक इंतजार करने के बाद मरीज ने कार में ही दम तोड़ दिया.

सबसे भयावह तस्वीर अहमदाबाद से आ  रही है.

वैसे तो पूरे देश में ही हालात खौफनाक दिख रहे हैं लेकिन आज की सबसे भयावह तस्वीर अहमदाबाद से आ  रही है. यहां मृतकों के परिजन शव के लिए कतार लगाकर बैठे करते दिखे, पहले इलाज का इंतजार कर रहे थे. अब उन्हें अपने परिजनों की लाशों का इंतजार करना पड़ रहा है.

स्पीकर से मृतक के नाम की घोषणा होती है

कल तक अपनों के इलाज का इंतजार करने वाले आज अपनों की लाश समेटने का इंतजार कर रहे हैं. अस्पताल के गेट पर स्पीकर से मृतक के नाम की घोषणा होती है और रोते-बिलखते परिजन लड़खड़ाते कदमों से लाश लेने चल देते हैं. विचलित कर देने वाली  ये तस्वीरें अहमदाबाद के सिविल अस्पताल की हैं.

अस्पताल के शवगृह के बाहर एंबुलेंस की भी कतार लगी है. लगातार लाशें यहां पहुंचाई जा रही हैं. कागजी प्रक्रिया और कोरोना प्रोटकॉल पूरी करने में घंटों का वक्त लग रहा है. लिहाजा लोगों को अपनों की लाश लेने के लिए नंबर लगाना पड़ रहा है.

वहीं, महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों की तादाद के साथ जान बचाने वाली ऑक्सीजन के लाले पड़ने लगे हैं. अस्पतालों से लेकर अफसरों और मुख्यमंत्री तक सभी को यही फिक्र है कि हाल ऐसा ही रहा तो आगे क्या होगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp