Search

किरीबुरु-मेघाहातुबुरु एवं गुवा में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्‍या

Kiriburu: सेल नगरी किरीबुरु-मेघाहातुबुरु एवं गुवा शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है. संक्रमित होने वाले लोगों में सेलकर्मी, सीआईएसएफ के जवान, शिक्षक-शिक्षिकाएं व आम जनता अर्थात सभी वर्ग के लोग शामिल हैं. इसे भी पढ़ें: हाटगम्हरिया:">https://lagatar.in/hatgamharia-mla-deepak-biruwa-bifurcated-over-delay-in-electrification-instructions-to-start-work-soon/">हाटगम्हरिया:

विद्युतीकरण में लेटलतीफी पर बिफरे विधायक दीपक बिरूवा, काम जल्द करने का निर्देश

   किरीबुरु-मेघाहातुबुरु में दो दिन में मिले 24 संक्रमित

सेल अस्पताल किरीबुरु-मेघाहातुबुरु के सीएमओ डा. एम कुमार ने शुक्रवार को बताया की 6 एवं 7 जनवरी के दोपहर तक किरीबुरु-मेघाहातुबुरु जैसे छोटे शहर में 24 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. अभी भी अनेक सैंपल की जांच चल रही है जिससे यह आंकड़ा बढ़ने की आशंका है. यहां प्रतिदिन कोरोना की जांच हो रही है. उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि कोरोना संक्रमित सारे मरीजों की स्थिति सामान्य है एवं कोई भी गंभीर स्थिति में नहीं है.

    गुवा में शुक्रवार को कोरोना के पांच मरीज मिले

सेल की गुवा अस्पताल से आज मिली रिपोर्ट के अनुसार वहां आज पांच कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिसमें डीएवी के तीन शिक्षक-शिक्षिकाएं, एक सेलकर्मी व एक सीआईएसएफ के जवान हैं. डाक्‍टर एम कुमार ने तमाम लोगों से कोरोना संबंधित सरकारी निर्देशों का पालन करने व घर से बेवजह नहीं निकलने की अपील की है. इसे भी पढ़ें: अमन">https://lagatar.in/there-is-no-place-for-animosity-in-the-state-of-people-living-peacefully-in-jharkhand-hemant-soren/">अमन

चैन से रहने वाले झारखंडवासियों के राज्य में वैमनस्यता की कोई जगह नहीं : हेमंत सोरेन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp