Basant Munda
Ranchi: रातू रोड में करोड़ों रुपए खर्च कर वेजिटेबल मार्केट बनाया गया है. यहां पर नगर निगम ने सैकड़ों फल औऱ सब्जी विक्रेताओं को दुकान आवंटित किया गया है. गर्मी, बरसात औऱ ठंड के मौसम में एक छत के नीचे फल औऱ सब्जी बेच सकते हैं. नगर निगम ने विक्रेताओं के लिए शौचालय औऱ लाइट की भी व्यवस्था की है. खरीदार के लिए पार्किग भी बनाया गया है. लेकिन इन दिनों वेजिटेबल मार्केट के ग्राउंड फ्लोर में अधिकांश आवंटित दुकान खाली हो गई हैं.
अब यहां पर आलू, प्याज, टमाटर, खीरा औऱ लहसुन का बोरा और पेटी रखी जा रही है. यहां पर दुकान लगाने की बजाय रोड पर दुकान लगाए जा रहे हैं. इसके कारण वेजिटेबल मार्केट के फस्ट औऱ ग्राउंड फ्लोर में लगने वाली सब्जियों की दुकानों पर खरीदार कम पहुंच रहे हैं. इस कारण सब्जी विक्रेता खरीद के दाम से कम दाम पर बेचकर घर जा रहे हैं.
वेजिटेबल मार्केट में कम पहुंच रहे हैं ग्राहक
मार्केट के अंदर लगाने वाले दुकानदारों ने बताया कि रोड पर सब्जी बिक रही है. नगर निगम कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इसके कारण रोड पर बेचने वाले सब्जी विक्रेताओं का मनोबल बढ़ गया है. दोनों स्थानों पर एक ही दाम पर सब्जी मिल रही है. इसके कारण वेजिटेबल मार्केट के अंदर लगने वाले दुकानों पर ग्राहक कम पहुंच रहे हैं. मार्केट परिसर में पार्किग भी बनाया गया है. यहां पर दस रुपये औऱ बीस रुपये मासूल वसूली जाती है. इसके कारण भी लोग बाहर ही साग सब्जी खरीदकर जा रहे हैं.
आलू और प्याज से भरा बोरा रखा जा रहा है
आवंटित दुकान पर बैठकर साग सब्जी बेचने वाले स्थानो पर आलू और प्याज से भऱा बोरा ऱखा जा रहा है. इसके साथ ही टमाटर, बैगन, खीरा, कद्दू, नेनुवा का पेटी भी रखा जा रहा है. क्योंकि यहां से सब्जी बेचने वाले लोग अब वेजिटेबल मार्केट के बाहर दुकान लगा रहे है.
इसे भी पढ़ें – ट्रंप-जेलेंस्की के बीच तीखी बहस, रूस ने खुशी जताई, कहा, जेलेंस्की को जोरदार तमाचा मिला…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3