Search

बिजली उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 57 लाख पार, नुकसान कम करने के लिए 1035.69 करोड़ होगा खर्च

व्हाट्सअप एसएमएस पर दो करोड़ होगा खर्च Ravi Aditya Ranchi: झारखंड में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 57 लाख छह हजार 284 हो गई है. उपभोक्ताओं को गुणवत्तायुक्त बिजली देने और बिजली का नुकसान कम करने के लिए बिजली बोर्ड वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1035.69 करोड़ रुपए खर्च करेगा. उपभोक्ताओं के व्हाट्स से एमएमएस सेवा के लिए दो करोड़ खर्च करेगा. मुख्यमंत्री उज्जवला योजना के तहत 450 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. पावर सिस्टम को सुधारने के लिए 64 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा. ट्रेनिंग सेंटर के अपग्रेडेशन में एक करोड़, धनबाद में स्मार्ट मीटरिंग के लिए 27 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इसे भी पढ़ें - मोनालिसा">https://lagatar.in/kangana-in-the-guise-of-monalisa-took-a-jibe-at-bollywood-beauties-wrote-that-she-was-once-dusky-now-she-has-become-fair/">मोनालिसा

की आड़ में कंगना ने बॉलीवुड हसीनाओं पर कसा तंज,लिखा कभी डस्की थीं अब गोरी हो गई

किस श्रेणी के कितने उपभोक्ता

 
श्रेणी उपभोक्ताओं की संख्या
घरेलू 50,80,569
कॉमर्शियल 4,79,881
पब्लिक लाइटिंग 803
सिंचाई 1,21,675
इंडस्ट्रीयल एलटी 20,550
इंडस्ट्रीयल एचटी 2,798
रेलवे 07
इसे भी पढ़ें - बिजली">https://lagatar.in/electricity-board-will-no-longer-work-on-charges-and-extensions-there-will-be-regular-appointments/">बिजली

बोर्ड अब प्रभार और एक्सटेंशन पर नहीं चलेगा, होगी नियमित नियुक्ति
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp