आज शनिवार को वीकेंड के कारण संगम के घाटों पर स्नान के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी हुई है. वाहनों को लगभग 10 किमी पहले ही रोक दिया जा रहा है.
Prayagraj : प्रयागराज महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान के साथ हो जायेगा. मेले की शुरुआत से लेकर अब तक 59.31 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 1.16 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया. आज शनिवार को वीकेंड के कारण संगम के घाटों पर स्नान के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी हुई है. वाहनों को लगभग 10 किमी पहले ही रोक दिया जा रहा है.
शहर और हाईवे लगातार जाम की समस्या से जूझ रहे हैं
श्रद्धालुओं को पैदल चल कर संगम आना पड़ रहा है. शहर और हाईवे लगातार जाम की समस्या से जूझ रहे हैं. उधर प्रयागराज जंक्शन पर लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है. स्टेशन से लेकर महाकुंभ मेले तक भक्तों की लंबी कतार देखी जा रही है. हर रास्ते पर लगातार श्रद्धालु आते दिखाई दे रहे हैं. अधिकांश होटल 27 फरवरी तक बुक हो चुके हैं. अरैल में बनी टेंट सिटी भी फुल है. आज संगम स्नान करने वालों का आंकड़ा 60 करोड़ के पार पहुंच सकता है.
प्रयागराज आने-जाने वाली 8 ट्रेनें 28 फरवरी तक रद्द
शहर में जाम की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने फैसला लिया है कि 24 फरवरी को 10वीं-12वीं के बोर्ड एग्जाम नहीं कराये जायेंगे. इस दिन का एग्जाम 9 मार्च को कराया जायेगा. खबर है कि प्रयागराज आने-जाने वाली 8 ट्रेनें 28 फरवरी तक रद्द कर दी गयी हैं. 4 ट्रेनों के रूट बदले गये गैं. प्रयागराज में रजिस्टर्ड (UP- 70) गाड़ियों को ही शहर में प्रवेश करने दिया जा रहा है.
जेपी नड्डा ,सीएम योगी प्रयागराज पहुंचे
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी आज दोपहर प्रयागराज पहुंचे. सीएम ने त्रिवेणी गेस्ट हाउस अरैल में जेपी नड्डा का स्वागत किया. मुख्यमंत्री योगी जेपी नड्डा के साथ संगम घाट, लेटे हनुमान मंदिर और अक्षयवट का दर्शन करेंगे. सीएम अधिकारियों के साथ महाशिवरात्रि पर होने वाले अंतिम स्नान की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष के रवाना होने के बाद CM रात 8.15 बजे प्रयागराज से लखनऊ रवाना करेंगे होंगे.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें