Search

महाकुंभ में डुबकी लगाने वालों की संख्या 50 करोड़ पार, ओम बिरला ने संगम स्नान किया, अयोध्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी

Prayagraj : महाकुंभ में अब तक 50 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में स्नान कर चुके हैं. अब भी श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों की भीड़ संगम तट पर उमड़ रही है. महाकुंभ में कल्पवासियों की संख्या 2 लाख से अधिक हो चुकी है. अब तक कुल स्नान करने वालों की संख्या 92.12 लाख से अधिक हो चुकी है. 15 फरवरी तक कुल स्नान करने वालों की संख्या 50.11 करोड़ से अधिक हो चुकी थी,प्रयागराज में महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के बाद श्री राम जन्मभूमि मंदिर(अयोध्या) में दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है.

यह भारत की आध्यात्मिक, संस्कृति और आस्था का महाकुंभ है : ओम बिड़ला

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, हरदीप सिंह पुरी ने आज शनिवार को महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगायी. ओम बिड़ला ने कहा,यह भारत की आध्यात्मिक, संस्कृति और आस्था का महाकुंभ है. हमारी बरसों से महाकुंभ के प्रति आस्था रही है. हम महाकुंभ में प्रार्थना करते हैं कि देश में समृद्धि, उन्नति आये. हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आये.

सनातन धर्म आगे चलकर देश को नयी ऊंचाइयों पर लेकर जायेगा : पीयूष गोयल 

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, अद्भुत दृश्य है, एक भारत श्रेष्ठ भारत का एक अनमोल उदाहरण है. मैं समझता हूं विश्व भर के लोगों की आस्था देख कर आनंद आता है कि हमारा धर्म सुरक्षित है. सनातन धर्म आगे चलकर देश को नयी ऊंचाइयों पर लेकर जायेगा. आज तड़के संगम की ओर जाने और आने वाले सभी रास्तों पर श्रद्धालुओं का सैलाब नजर आ रहा था.

हरदीप सिंह पुरी ने कहा,  हम बहुत सौभाग्यशाली हैं

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा,  हम बहुत सौभाग्यशाली हैं जो हमें यहां महास्नान करने का सौभाग्य मिला. मैं ईश्वर का शुक्रिया करता हूं.  प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी जिन्होंने इतनी अच्छी व्यवस्था की मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं.खबर है कि आज से 17 फरवरी तक विशेष वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी, जिससे श्रद्धालु आसानी से प्रयागराज पहुंच पायेंगे. हालांकि महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए संगम रेलवे स्टेपशन को बंद कर दिया गया था. प्रयागराज का संगम रेलवे स्टेशशन कल 16 फरवरी तक बंद रहेगा. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Follow us on WhatsApp