Search

कोल्हान विवि में यूजी सेमेस्टर वन में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी

Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) में यूजी सेमेस्टर वन में नामांकन की प्रक्रिया अब सिर्फ 10 दिन ही होगी. वहीं तीसरी मेरिट लिस्ट 10 अक्टूबर से पहले ही जारी की जाएगी. सभी कॉलेजों को कक्षाएं आरंभ करने की तैयारी का आदेश भी दिया गया है. 20 अक्टूबर के बाद कॉलेजों में इस सत्र की कक्षाएं आरंभ हो जाएंगी. कोल्हान विवि के अंगीभूत कॉलेजों में सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी होते ही नामांकन के लिए विद्यार्थियों की संख्या बढ़ गई है. प्रथम मेरिट लिस्ट के तहत 12270 विद्यार्थियों का नामांकन हुआ था. लेकिन सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी होकर एक सप्ताह होने को है, लेकिन 20 हजार से अधिक नामांकन हो चुकी है. इसे भी पढ़ें : रूपा">https://lagatar.in/cbi-is-investigating-whether-roopa-tirkey-was-threatened-or-not/">रूपा

तिर्की को धमकी मिली थी या नहीं, जांच में जुटी CBI
एक सप्ताह में ही लगभग 7,500 विद्यार्थियों का नामांकन हो गया है. जबकि प्रथम मेरिट लिस्ट में 15 दिनों तक मात्र 12270 विद्यार्थियों का ही नामांकन हुआ था. डीएसडब्लयू डॉ एससी दास ने कहा कि प्रथम मेरिट लिस्ट में तकनीकी समस्या आने के वजह से कम विद्यार्थियों का नामांकन हो पाया है. लेकिन सेकेंड मेरिट के लगभग 70 प्रतिशत विद्यार्थियों का नामांकन अब तक हो चुका है. वैसे विद्यार्थी जो प्रथम मेरिट लिस्ट के नाम जारी होने के बावजूद भी नामांकन से वंचित रह गये हैं, उन विद्यार्थियों को भी मौका देने पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी कॉलेजों को नामांकन प्रक्रिया निर्धारित समय पर पूरा करने का आदेश दिया गया है, ताकि 20 अक्टूबर के बाद कॉलेजों में कक्षाएं आरंभ हो सकें. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp