Search

नूपुर सेनन-स्टेबिन बेन का ग्रैंड रिसेप्शन, सलमान खान समेत कई सितारे शामिल

Lagatar desk : कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने उदयपुर में स्टेबिन बेन से शादी की है. शादी की रस्में 9 जनवरी को हल्दी समारोह से शुरू हुई, जिसके बाद संगीत समारोह और फिर कैथोलिक एवं हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी संपन्न हुई. हाल ही में कपल का ग्रैंड रिसेप्शन हुआ, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए.

 

 

सलमान खान की धांसू एंट्री

रिसेप्शन में सलमान खान की एंट्री सबसे चर्चित रही. सलमान ने नूपुर और स्टेबिन शादी की शुभकामनाएं दीं और रेड कार्पेट पर उनके साथ तस्वीरें खिंचवाई.पहले उन्होंने स्टेबिन के साथ अकेले फोटो क्लिक करवाई, लेकिन नूपुर के आने के बाद पूरे जोड़े के साथ स्टाइल में पोज़ लिया. रिसेप्शन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

 

 

कृति सेनन और कबीर बहिया भी पहुंचे


नूपुर की बहन कृति सेनन हरे रंग की मखमली साड़ी में खूबसूरत लग रही थीं और बहन का ख्याल रखती नजर आईं. इस दौरान कृति के कथित बॉयफ्रेंड कबीर बहिया भी रिसेप्शन में मौजूद थे. कृति और कबीर के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

 

नूपुर और स्टेबिन का लुक


रिसेप्शन में नूपुर लाल रंग के दुल्हन लहंगे और चूड़ियों के साथ जूड़ा में बेहद सुंदर लग रही थी. स्टेबिन काले रंग की शेरवानी में नजर आए. शादी और रिसेप्शन के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं.

 

रिसेप्शन में शामिल अन्य सितारे


नूपुर और स्टेबिन के रिसेप्शन में कई बॉलीवुड सितारे मौजूद थे. इनमें अंगद बेदी, नेहा धूपिया, जैकी भगनानी, रकुल प्रीत सिंह, मौनी रॉय, दिशा पाटनी, सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर, निर्माता रमेश तौरानी और निर्देशक आशुतोष गोवारिकर शामिल थे. सभी ने इस खुशी के मौके को यादगार बनाया.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp