Search

सूर्या नर्सिंग कॉलेज में रंगारंग कार्यक्रम के साथ मना नर्स डे, सीनियर नर्स हुई सम्मानित

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : फ़्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती के अवसर पर सूर्या नर्सिंग कॉलेज, चक्रधरपुर में सोमवार को नर्स डे उत्साहपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत फ्लोरेंस नाइटिंगेल की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर की गई. इसके बाद सभी अतिथियों, शिक्षकों और छात्राओं ने सामूहिक रूप से केक काटकर एक-दूसरे को खिलाया और खुशी साझा की.   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-2-6.gif"

alt="" width="600" height="400" />   मुख्य अतिथि के रूप में हेल्थ सोसाइटी के सचिव गौरी शंकर महतो, रांची रिम्स  के सहायक प्रोफेसर डॉ. शिशिर महतो और चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल  की वरिष्ठ नर्स कुमारी इंदिरा उपस्थित थीं. गौरी शंकर महतो ने अपने संबोधन में नर्सों के कर्तव्यों और उनकी जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि नर्सें अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भी सेवा भावना के साथ कार्य करती हैं, जो समाज के लिए प्रेरणादायक है.डॉ. शिशिर महतो ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जीवनी से संबंधित प्रेरणादायक बातें साझा कीं और छात्राओं से आह्वान किया कि वे भी नाइटिंगेल के आदर्शों से प्रेरणा लें. कॉलेज के प्रबंधक नरसिंह महतो ने विद्यार्थियों को मेहनत और लगन से कार्य करने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि शॉर्टकट अपनाने के बजाय कठिन परिश्रम के माध्यम से ही सच्ची सफलता प्राप्त होती है. इस अवसर पर कॉलेज स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक नरसिंह महतो एवं छात्राओं द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.   सीनियर नर्स कुमारी इंदिरा को किया गया सम्मानित : कार्यक्रम के दौरान चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल की कोल्ड चेन प्रभारी  एवं वरिष्ठ नर्स कुमारी इंदिरा को उत्कृष्ट नर्सिंग सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया. कॉलेज के निदेशक गौरी शंकर महतो  ने उन्हें प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया. कुमारी इंदिरा ने अपने सेवा काल के अनुभव और चुनौतियों को साझा किया, जिसे सभी ने सराहा. फ़्लोरेंस नाइटिंगेल की जीवनी पर आधारित नाटक ने सबका मन मोहा : कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने फ़्लोरेंस नाइटिंगेल की जीवनी पर आधारित एक प्रेरणादायक नाटक प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. इसके अलावा छात्र-छात्राओं ने गीत, नृत्य व नाटक की शानदार प्रस्तुतियां दीं. अंधविश्वास, भूत-प्रेत और झाड़-फूंक जैसे सामाजिक मुद्दों पर आधारित नृत्य प्रस्तुति ने दर्शकों से भरपूर तालियां बटोरी. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-1-10.gif"

alt="" width="600" height="400" />   इस मौके पर अनुमंडल अस्पताल की एएनएम सुनीता महतो, शोभा केरकेट्टा, कुमारी किरण, दीपा डाडेल, सुनीता गागराई, कॉलेज की प्राचार्या  मीनू मीनाक्षी तिर्की, लॉरेन माइकल, सुशांति मिंज, प्रियंजा महतो, किरण मुंडा, शीतल बाखला, सलीना मुखी, आरती महतो, इग्नेश टोप्पो, रंजीता महंता सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-3-5.gif"

alt="" width="600" height="400" />  
Follow us on WhatsApp