Search

नुसरत जहां ने कहा, तुर्की मैरिज एक्ट के तहत शादी अमान्य, तो तलाक कैसा, निखिल ने कहा, मामला कोर्ट में है

Kolkata :  टीएमसी सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां और उनके पति निखिल जैन के रास्ते अलग हो गये हैं. बता दें कि दोनों पिछले साल नंबर से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं. साथ ही नुसरत जहां की प्रेग्नेंसी की खबरें भी चर्चा में हैं. हालांकि पति निखिल का कहना है कि उन्हें नुसरत के प्रेग्नेंट होने की जानकारी नहीं है. एक बात और कि नुसरत के एक्टर यश दासगुप्ता के साथ अफेयर भी पिछले कई दिनों से चर्चा में है. इंडिया टुडे के अनुसार पति निखिल जैन ने कहा है कि हमारा मुद्दा कोर्ट तक पहुंच गया है. मैं सिविल सूट फाइल किया है. निखिल जैन ने कन्फर्म करते हुए कहा कि हां हम दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिये हैं और पिछले साल नवंबर से दोनों ही अलग रह रहे हैं.

दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे

इससे पहले  एक्ट्रेस नुसरत जहां ने कहा था कि तुर्की मैरिज एक्ट के तहत निखिल के साथ उनकी शादी अमान्य है. कहा कि उनकी और निखिल की इंटरफेथ मैरिज (दो धर्मों के लोगों के बीच हुई शादी), जिसे भारत में वैधानिक तौर पर मान्यता की जरूरत थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ था. कानूनी तौर पर दोनों की शादी मान्य नहीं है. वे दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे, जिसके कारण तलाक का सवाल नहीं उठता. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/thackerays-meeting-with-pm-modi-what-happened-that-changed-the-tone-of-shiv-sena-wrote-in-saamana/85106/">पीएम

मोदी से ठाकरे की मुलाकात, क्या बात हुई कि शिवसेना के सुर बदले, सामना में लिखा, सत्ता में साथ नहीं, लेकिन रिश्ता कायम

निखिल जैन ने कहा, मेरे अनुसार यह लीगल थी

इस पर निखिल जैन ने कहा, मेरे अनुसार  यह लीगल थी, उन्होंने(नुसरत) जो भी कहा है मैं उस पर कोई भी कॉमेंट नहीं करना चाहता हूं. हमारा मुद्दा कोर्ट तक पहुंच गया है. मैंने सिविल सूट फाइल किया है. मैं तब तक इस बात पर कोई कॉमेंट नहीं करूंगा जब तक मैटर कोर्ट में है. कहा कि जो कोर्ट में मैंने सिविल सूट फाइल किया है, वह मैटर को रद्द (एन्लमेंट ऑफ द मैटर) करने के लिए किया है, क्योंकि शादी तुर्की में हुई थी. न कि आपसी सहमति से अलग होने या फिर तलाक के लिए किया है. इसे भी पढ़ें : मुंबई">https://lagatar.in/premature-monsoon-knock-in-mumbai-high-tide-warning/85144/">मुंबई

में समय से पहले मॉनसून की दस्तक, पानी-पानी हुआ शहर, हाई टाइड की चेतावनी

मैं अपनी पर्सनल लाइफ किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहती थी

   नुसरत जहां ने कहा कि निखिल संग मैंने अपने रास्ते बहुत पहले ही अलग कर लिये थे, लेकिन मैंने इसके बारे में किसी को भी जानकारी देना ठीक नहीं समझा. साथ ही मैं अपनी पर्सनल लाइफ किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहती थी. हमारी शादी न तो कानूनी तौर पर मान्य है और न ही कानू की नजरों में हम दोनों शादीशुदा हैं. दोनों के बीच काफी तनावपूर्ण स्थित बनी हुई है. इसे भी पढ़ें :  LAC">https://lagatar.in/news-of-chinese-air-force-maneuvers-in-ladakh-india-flew-rafale/85094/">LAC

पर हलचल बढ़ी, लद्दाख में चीनी वायुसेना के युद्धाभ्यास की खबर, भारत ने उड़ाये राफेल

निखिल ने उनकी जानकारी के बिना ही अकाउंट से पैसे निकाले हैं

नुसरत ने कहा कि निखिल ने उनकी जानकारी के बिना ही उसके अकाउंट से पैसे निकाले हैं.  कहा कि जो शख्स खुद को रईस बताकर कह रहा है  कि मैंने उसका इस्तेमाल किया, वो रात के किसी भी समय गैर-कानूनी रूप से मेरे बैंक अकाउंट्स से पैसे लेता है. कहा कि अलग होने के बाद भी यह जारी है. मैंने उचित बैंकिंग ऑथोररिटी को इस संदर्भ में पहले ही बता दिया है.  बहुत जल्द  पुलिस थाने में शिकायत  दर्ज की जायेगी. नुसरत ने कहा कि पहले भी उसके आग्रह पर मेरे और मेरे परिवार वालों के सारे बैंक डिटेल्स उसे दे दिये गये थे. इसके बाद बैंक को हमारे बैंक अकाउंट्स को लेकर दिये निर्देशों का ना मुझे और ना मेरे परिवार वालों को कोई जानकारी दी गयी थी. आरोप लगाया कि वह मेरी जानकारी और मेरी रजामंदी के ब‍ना ही मेरे अलग-अलग अकाउंट्स के फंड्स का गलत इस्तेमाल कर रहा था. मैं अभी भी इसपर बैंक के साथ लड़ रही हूं और अगर जरूरत पड़े तो सबूत भी जारी कर दूंगी. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp