Search

केंद्र के निर्देश पर 6 साल तक के बच्चों के बीच पोषण निगरानी अभियान स्थगित

Ranchi : रांची जिला के समाज कल्याण पदाधिकारी सह अतिरिक्त सामाजिक सुरक्षा निदेशक (एडीएसएस) शत्रुंजय कुमार द्वारा 21 मार्च से जिले के आंगनबाडी केंद्रों में सात दिवसीय स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा अभियान चलाया जाना था . केद्र के निर्देश पर इसे स्थगित किया गया है. यह अभियान 0-6 साल के बच्चों के पोषण की निगरानी के लिए चलाया जाना था . इस अभियान में 0-6 साल के बच्चों की उम्र, ऊंचाई, वजन और पोषण के स्तर की जांच और निगरानी की जानी थी.

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने कहा

रांची जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शत्रुंजय कुमार ने कहा कि 0 - 6 साल के बच्चों का पोषण निरीक्षण चलाया जाना था. यह योजना केंद्र की थी. केंद्र से ई-मेल द्वारा जानकारी दी गयी कि इस योजना को अस्थायी तौर पर स्थगित कर दिया जाए. इस कारण 21 मार्च से चलने वाली 6 साल के बच्चों के बीच पोषण निगरानी अभियान अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/army-recruitment-has-not-been-done-in-jharkhand-for-2-years-mahesh-poddar-raised-the-question-in-parliament/">झारखंड

में 2 साल से नहीं हुई है सेना भर्ती, संसद में महेश पोद्दार ने उठाया सवाल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp