धनबाद : 8 महीने का मानदेय नहीं मिलने पर पोषण सखी आंदोलन करने को मजबूर है. पोषण सखियों ने 15 नवंबर 2021 को झारखंड स्थापना दिवस पर बैंक मोड़ में बिरसा मुंडा को नमन करते हुए माल्यार्पण किया. झारखंड प्रदेश पोषण सखी की प्रदेश अध्यक्ष सोनी पासवान ने कहा कि 25 अक्टूबर को पोषण सखियों ने रांची राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन दिया था, जिसमें राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को 20 दिन का अल्टीमेटम दिया था. 20 दिनों के अंदर 8 माह का बकाया मानदेय देने का अनुरोध किया गया था. 14 तारीख को 20 दिनों का अल्टीमेटम समाप्त हो गया. केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही पोषण सखियों के अनुरोध को अनदेखा कर रही है. पोषण सखियों का कहना है कि वे सब पीछे नहीं हटेंगी और अपना हक लेकर ही रहेंगी. सरकार को 8 महीने का बकाया मानदेय देना ही होगा. पोषण सखियां धनबाद उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, एवं समाज कल्याण विभाग को आवेदन भी देंगी. यह भी पढ़ें : ईसीएल">https://lagatar.in/ecl-general-manager-inaugurated-the-community-building/">ईसीएल
महाप्रबंधक ने किया सामुदायिक भवन का उद्घाटन [wpse_comments_template]
8 माह का मानदेय के लिए आंदोलन की राह पर पोषण सखी

Leave a Comment