Ramgarh: रामगढ़ जिला प्रशासन की ओर से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के कुपोषित बच्चों की पोषण स्थिति में सुधार के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में स्वास्थ्य समृद्धि वाहन परियोजना के तहत बुधवार को पतरातू प्रखंड के कोतो व पालू पंचायत में शिविर लगाया गया. पहले दिन आसपास के क्षेत्रों के चिन्हित 82 कुपोषित बच्चों को तीन समय का पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया गया. वहीं 28 ग्रामीणों को टेलीमेडिसिन सेवा भी दी गई. इसे भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-former-biada-president-arrived-at-the-tribute-meeting-of-late-father-of-zeta-general-secretary/">धनबाद
: जीटा महासचिव के दिवंगत पिता की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे पूर्व बियाडा अध्यक्ष [wpse_comments_template]
रामगढ़ 82 कुपोषित बच्चों को दिया गया पौष्टिक आहार

Leave a Comment