Jamshedpur : न्यूवोको विस्तास कॉर्प लिमिटेड जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट विस्तारीकरण में कंपनी से सटे आस पड़ोस के इलाके के युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रबंधन को एक ज्ञापन सौंपा गया. इसमें कहा गया कि बेरोजगारी बहुत बड़ी समस्या है. वर्तमान में पढ़े-लिखे युवा भी बेरोजगार हैं. बेरोजगारी के कारण कई समस्या भी जन्म लेती है जो समाज के युवा वर्ग में आक्रोश और मानसिक अशान्ति फैलाती है. प्रबंधन बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए न्यूवोको कंपनी से सटे आस पास के इलाके के ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार दे. इसे भी पढ़ें : नक्सली">https://lagatar.in/maoist-called-bharat-bandh-on-november-20-in-protest-against-the-arrest-of-naxalite-prashant-bose-will-celebrate-resistance-day-from-november-15-to-19/">नक्सली
प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में माओवादी ने 20 नवंबर को बुलाया भारत बंद,15 से 19 नवंबर तक मनायेंगे प्रतिरोध दिवस 15 दिनों के अंदर मांग पूरी नहीं होने पर कंपनी के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी. ज्ञापन सौंपने वालों में राजू कुमार, मुन्ना यादव, अमन कुमार, दीपू कुमार, ओमप्रकाश कुमार, हिमांशु कुमार, अंकित कुमार, साहिल कुमार, सचिन कुमार, नीतीश सिंह, आमोद कुमार, विवेक कुमार, प्रेम कुमार, महेश कुमार आदि शामिल थे. [wpse_comments_template]
न्यूवोको कंपनी आसपास के इलाकों के बेरोजगार युवकों को नौकरी दे : महासचिव

Leave a Comment