अपने भाषण में पीएम ने विरोधियों पर करारा हमला बोला. कहा कि ब्रिटिश काल के कई अजीबो-गरीब कानून 75 साल तक चलते रहे. पीएम लुटियन जमात (दिल्ली के पॉश इलाके में रहने वाले लोग) और खान मार्केट गैंग कह कर विरोधियों पर बरसे. ब्रिटिश काल के पुराने कानूनों का जिक्र कर कथित आलोचकों द्वारा चुप्पी साधे रहने पर सवाल खड़े किया.Addressing the NXT Conclave in Delhi. @nxt_conclave">https://twitter.com/nxt_conclave?ref_src=twsrc%5Etfw">@nxt_conclave
">https://t.co/kdcwYCuxYU">https://t.co/kdcwYCuxYU
https://t.co/kdcwYCuxYU
— Narendra Modi (@narendramodi) March">https://twitter.com/narendramodi/status/1895708182963802218?ref_src=twsrc%5Etfw">March
1, 2025
NXT Conclave : बोले पीएम मोदी, ब्रिटिश काल के कानून 75 साल तक चलते रहे, लुटियन जमात, खान मार्केट गैंग कह कर विपक्ष पर बरसे

NewDelhi : पीएम नरेंद्र मोदी आज शनिवार को भारत मंडपम में आयोजित NXT Conclave 2025 में शामिल हुए. उन्होंने न्यूजएक्स वर्ल्ड के शुभारंभ पर हार्दिक बधाई दी. कहा कि इस नेटवर्क में हिंदी, अंग्रेजी और विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं के चैनल शामिल हैं और आज यह वैश्विक हो रहा है. कार्यक्रम में आईटीवी मीडिया नेटवर्क के संस्थापक और राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट, श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
Leave a Comment