इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं को खुद न्यौता दे रहीं कल्पना सोरेन
Kaushal Anand
Ranchi: झामुमो द्वारा 21 अप्रैल को आयोजित न्याय उलगुलान रैली की कमान खुद कल्पना मुर्मू सोरेन ने संभाल ली है. इस रैली में इंडिया गठबंधन के कई शीर्ष नेताओं को आना है. जिन्हें आमंत्रित करने का जिम्मा खुद कल्पना सोरेन संभाल रही हैं. अब तक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पंजाब के सीएम भगवंत मान, उद्धव ठाकरे, तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य के आने का कंफर्मेंशन कल्पना को मिल चुका है. शेष अन्य नेताओं से संपर्क साधा जा रहा है. उम्मीद जतायी गयी है कि एक सप्ताह के अंदर अन्य नेताओं का आना भी कंफर्म हो जाएगा.
रैली सह चुनावी अभियान का आगाज होगा
इस रैली का मुद्दा क्या होगा. अभी तक पार्टी स्तर से इसकी घोषणा नहीं हुई है. मगर यह रैली कम इंडिया गठबंधन के संयुक्त चुनावी अभियान का आगाज होगा. जिसमें राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे. इसके निशाने पर मोदी सरकार और भाजपा होगी. रैली की व्यापकता को देखते हुए ही सबसे बड़े मैदान प्रभात तारा का चयन किया गया है.
मोदी की सभा को पाटने का है प्लान
झामुमो से मिली जानकारी के अनुसार इस रैली में न केवल झामुमो के नेता, कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे, बल्कि इंडिया गठबंधन के सभी दलों के नेता एवं कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. इसको लेकर गत दिवस कल्पना सोरेन की इंडिया गठबंधन दलों के नेताओं के साथ बातचीत में सहमति बन चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार प्रभात तारा मैदान में सबसे अधिक भीड़ नरेंद्र मोदी की सभा में हुई थी. इस रैली में उस रैली में आयी भीड़ को पाटने की रणनीति बनायी जा रही है. पांच लाख लोगों को भाग लेने की व्यवस्था मैदान में की जाएगी, ताकि पहुंचने वालों लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े.
[wpse_comments_template]