Search

NEET 2022 में न्यटन ट्यूटोरियल का बेहतर प्रदर्शन, रोशनी को 209वां रैंक

Ranchi: न्यूटन ट्यूटोरियल के विद्यार्थियों का नीट 2022 में अच्छा प्रदर्शन रहा. इसमें रोशनी कुमारी का रैंक 209, सौरभ केशरी का रैंक 3233, विवेक कुमार का रैंक 6364, अंजली का रैंक 7195, आयुषी का रैंक 16687, अभिनव कुमार का रैंक 17692 और मनीष का रैंक 20349 है. सभी सफल विद्यार्थी एनटीपीएल मेडिकल के 2 साल और 1 साल मेडिकल क्लास रूम प्रोग्राम से हैं. एनटीपीएल मेडिकल पढ़ने वाले 90 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की. इसे भी पढ़ें– धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-there-is-no-threat-to-hemant-government-3-25-crore-people-have-blessings-alamgir/">धनबाद

: हेमंत सरकार को कोई खतरा नहीं, 3.25 करोड़ जनता का आशीर्वाद है- आलमगीर
निदेशक इमरान अली ने बताया कि शिक्षक संजय मिश्रा, नवजीवन, प्रियांशु (बायोलॉजी), पंकज कुमार, मदन मोहन झा और सलमान अली (केमेस्ट्री), प्रणव कुमार, मनीष कुमार झा और चंदन कुमार (फिजिक्स) के उचित मार्गदर्शन में स्टूडेंट्स ने सफलता का परचम लहराया है. निदेशक इमरान अली ने बताया कि यहां हर छात्र से बहुत ही अच्छा संबंध होने के कारण छात्र बिना झिझक शिक्षक से अपनी छोटे सी छोटी समस्या पूछकर उसका समाधान करते हैं. यहां छात्रों को अपना स्टडी मैटेरियल के अलावा प्रैक्टिस सेट भी दिया जाता है, जो उसकी सफलता में काफी सहायक होती है. यहां छात्रों को ऑल इंडिया टेस्ट सिरीज भी उपलब्ध करायी जाती है, ताकि परीक्षा से पहले ही खुद का आकलन कर और बेहतर करने की प्रेरणा मिले. इसे भी पढ़ें– हेमंत">https://lagatar.in/hemant-biswa-sarma-said-we-demolished-al-qaeda-offices-not-madrasas/">हेमंत

बिस्व सरमा बोले, हमने मदरसे नहीं, अल कायदा के दफ्तरों को गिराया, राहुल पाकिस्तान में यात्रा निकालें
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp