Ranchi : मुंबई से रविवार को रांची स्टेशन आई स्पेशल ट्रेन. रांची उतरने वाले थे 186 यात्री. उतरे सिर्फ 25…161 यात्री गए कहां? क्या मुंबई से आए ही नहीं और अगर रेलवे अधिकारी बता रहे हैं कि 186 यात्री रांची आने वाले थे, तो फिर वे उतरे कहां? क्या वे स्टेशन में कोरोना जांच से बचने के लिए पहले ही कहीं उतर गए. जैसा कि आशंका जताई जा रही है और शहर में आग की तरह इसकी चर्चा फैल चुकी है कि 150 से अधिक यात्री रांची से पहले ट्रेन को रोक-रोक कर स्टेशन से पहले कहीं उतर गए हैं. ऐसा है तो वाकई स्थिति भयावह है. क्योंकि अगर इन 161 लोगों में 10 को भी कोरोना हुआ तो फिर रांची और आसपास का इलाका डेंजर जोन बन सकता है.
आखिर रांची स्टेशन से पहले कहां-कहां रुकी ट्रेन
स्पेशल ट्रेन के इंचार्ज और रेलवे अधिकारियों से ही इसका पता चल सकता है कि ये ट्रेन रांची आने से पहले कहां-कहां रुकी. जिला प्रशासन और रेलवे को इसका पता लगाना ही चाहिए, नहीं तो राजधानीवासियों की जिंदगी खतरे में पड़ सकती है. मुंबई और पूरे महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति कैसा विकराल रूप ले चुकी है, यह भी सभी जानते ही हैं. अगर थोड़ी सी लापरवाही के कारण रांची और आसपास के इलाकों में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैलने लगी तो फिर न जाने कितनी जानें चली जाएंगी. इसलिए, वाकई, हे भगवान, रक्षा करना…
दिन के 1.25 बजे ट्रेन रांची स्टेशन आई
इससे पहले रविवार को दिन के 1.25 बजे रांची स्टेशन पर उतरे इन सभी यात्रियों की कोरोना जांच की गयी. जांचोपरांत उन्हें प्लेटफॉर्म से बाहर जाने दिया गया.मुंबई और अन्य शहरों से आने वाले सभी यात्रियों के लिए रांची स्टेशन पर कोरोना जांच की व्यवस्था पहले ही उपलब्ध करा ली गयी थी. लेकिन ट्रेन अपने निर्धारित समय से सवा दो घंटे लेट पहुंची. ट्रेन के रांची स्टेशन पर पहुंचने का समय दिन के 11 बजे निर्धारित था. इस ट्रेन से 186 पैसेंजर आए. रेल अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि रांची में केवल 25 यात्री आए हैं. ट्रेन गोमो और बोकारो स्टेशन पर यात्रियों को उतारते हुए रांची आयी है. लेकिन फिर भी प्रशासन और रेलवे अधिकारियों को सतर्कता जरूर दिखानी चाहिए.