Patna : बिहार में वक्फ संशोधन बिल को लेकर सियासत तेज हो गयी है. इसको लेकर पोस्टर वार भी शुरू हो गया है. आरजेडी के कार्यालय के बाहर वक्फ बिल मुद्दे को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधने वाला पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में लिखा है कि इतना तो झुमका नहीं गिरा था. बरेली के बाजार में, जितना चाचा गिर गये. आगे लिखा है कि ओ चाचा.. अब और कितना गिरोगे. वक्फ पर अपना असली चेहरा दिखा ही दिया. इतिहास में जब पलटी मारने का नाम आयेगा तो सबसे पहले आपका आयेगा. क्रबिस्तान का ढिंढोरा पीटने वाले, अब उसी की नीलामी करायेंगे. इस बार 5वीं नंबर की पार्टी बनने के लिए तैयार रहिए. पोस्टर आरजेडी नेता और जहानाबाद मखदुमपुर से पूर्व जिला पार्षद संजू कोहली की ओर से लगाया है. पोस्टर में सीएम कुमार की तस्वीर भी है. एक तरफ वो पीएम मोदी को दंडवत प्रणाम करते नजर आ रहे हैं. वहीं नीतीश, मोदी, चंद्रबाबू नायडू के साथ चिराग पासवान की व्यंग्यात्मक तस्वीर लगी है.
https://twitter.com/AHindinews/status/1908404347915972986 इधर पटना के अलग-अलग इलाकों में लालू यादव के 15 साल पुराने भाषण को लेकर पोस्टर लगाए गये हैं. पोस्टर में लिखा है कि असली गिरगिट कौन. 2010 में लालू यादव ने वक्फ बोर्ड पर कड़े कानून बनाने की मांग की थी. अब 2025 में आरजेडी उसी बिल का विरोध कर रही है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-21-2.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
Leave a Comment