Ranchi: झारखंड पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारी और कर्मियों शपथ दिलाई गई. शुक्रवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर डीजी मुख्यालय आर के मलिक द्वारा उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को भारत के लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुये,शपथ दिलायी गयी, हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए, यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहें.
इसे भी पढ़ें –EXECLUSIVE : JSSC-CGL मामले में FIR में देर की वजह नेट स्लो, यूपीएस का खराब होना, थाना के नाम का उल्लेख नहीं होना
[wpse_comments_template]