Gandhinagar : गुजरात में नयी मंत्रिपरिषद में शामिल मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ आज शुक्रवार को राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गांधीनगर के महात्मा मंदिर में किया. बता दें कि गुजरात भाजपा ने 25 मंत्रियों की सूची जारी की है.
#WATCH | Gandhinagar | Harsh Sanghavi takes oath as Deputy Chief Minister of Gujarat pic.twitter.com/rJ5fYP4utC
— ANI (@ANI) October 17, 2025
#WATCH Gandhinagar | Gujarat Governor Acharya Devvrat, CM Bhupendra Patel, and BJP National President & Union Minister JP Nadda arrive at oath ceremony for Cabinet expansion pic.twitter.com/iC6lNX7iTH
— ANI (@ANI) October 17, 2025
#WATCH | Gandhinagar | BJP's Arjun Modhwadia takes oath as Gujarat cabinet minister pic.twitter.com/mjaZblsmwz
— ANI (@ANI) October 17, 2025
हर्ष संघवी ने सबसे पहले मंत्री पद की शपथ ली है. उन्हें प्रदेश का डिप्टी सीएम बनाया गया है. राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें शपथ दिलाई. उनके बाद जीतेंद्रभाई वघानी ने शपथ ली. वह पाटीदार समाज के बड़े नेता माने जाते हैं. वर्तमान में वे भावनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. उनके बाद अर्जुन मोढवाडिया ने भी मंत्री पद की शपथ ली.
इनके अलावा मंत्रिपरिषद में रिवाबा जाडेजा, परषोत्तम सोलंकी, जीतेन्द्र वाघानी, स्वरूपजी ठाकोर, प्रवीणकुमार माली, रुशिकेश पटेल, दर्शना वाघेला, कुंवरजी बावलिया, प्रफुल्ल पानशेरिया, हर्ष सांघवी और कनुभाई देसाई भी शामिल किये गये हैं. कल गुरुवार को गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल को छोड़कर मंत्रिपरिषद के अन्य सभी मंत्रियों ने अपना इस्तीफा दे दिया था.
खबर है कि आज सुबह सीएम भूपेंद्र पटेल ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत से शिष्टाचार भेंट की. उन्होंने राज्यपाल को गुजरात मंत्रिपरिषद की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया. साथ ही नये मंत्रिमंडल के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन की अनुमति देने का आग्रह किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment