Ranchi: राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य राजेन्द्र प्रसाद ने भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने एसटी-एससी और ओबीसी के बैकलॉग को लेकर चर्चा की. भारत कोकिंग कोल इंडिया लिमिटेड की ओर से महाप्रबंधक कार्मिक विद्युत साहा, प्रबंधक संपर्क अधिकारी ओवीसी उदयवीर सिंह,, पीवीकेआर मल्लिका अर्जुन राव आदि थे. इन्होंने प्रसाद को बैकलॉग की जानकारी दी. इसे पढ़ें-BIG">https://lagatar.in/high-court-ban-on-outsourced-appointment-on-approved-posts-in-the-state-instructions-to-send-copy-of-order-to-chief-secretary/">BIG
BREAKING: राज्य में स्वीकृत पदों पर आउटसोर्स नियुक्ति पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, आदेश की कॉपी मुख्य सचिव को भेजने का निर्देश मालूम हो कि एसटी-एससी ओबीसी के बैकलॉग को लेकर ऑल इंडिया एसटी- एससी एंड बैकवर्ड क्लासेस एम्पलाई कोऑर्डिनेशन काउंसिल झारखंड प्रदेश की ओर से राजेन्द्र प्रसाद को आवेदन देकर बैकलॉग की समीक्षा करने का आग्रह किया था. काउंसिल के धनबाद जिला इकाई के जिला अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी आयोग के सदस्य राजेंद्र प्रसाद से परिसदन में मुलाकात की और अपनी बात रखी. इसे भी पढ़ें-पाकुड़">https://lagatar.in/pakur-bdo-held-a-meeting-with-public-representatives-and-villagers-on-panchayat-day/">पाकुड़
: पंचायत दिवस पर बीडीओ ने जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों के साथ की बैठक
ओबीसी आयोग के सदस्य ने कोल इंडिया प्रबंधक से मांगी बैकलॉग की जानकारी

Leave a Comment