Search

रेलवे अस्पताल के नए एसीएमएस का ओबीसी रेलवे ने किया स्वागत

Jamshedpur : ओबीसी रेलवे ईम्प्लाइज एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को सागर प्रसाद यादव के नेतृत्व में रेल अस्पताल टाटानगर में नए पदस्थापित उप मुख्य स्वास्थ्य अधीक्षक (एसीएमएस) डॉ. एस कुजूर से मिलकर उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. इस दौरान रेलकर्मचारियों के हित में स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर सुविधा हेतु छह सूत्री मांग भी रखी. एसीएमएस डॉ. कुजूर ने उन मांगों पर सकारात्मक पहल कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. इसे भी पढ़ें : बड़ाजामदा">https://lagatar.in/calling-eminent-people-in-barajamda-and-writing-letters-on-the-pads-of-plfi-levies-are-demanding-criminals/">बड़ाजामदा

में प्रतिष्ठित लोगों से फोन कर और पीएलएफआई के पैड पर पत्र लिख अपराधी मांग रहे लेवी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp